Audition Script in Hindi 2021-22

Monologue- 1 – जिंदगी में एक साथी होना ही चाहिए क्योंकि जब हम ऐसे out dated कपड़े पहनकर निकलते हैं तो वो मुंह पर बताता है कि हम कितने फटीचर लग रहे हैं| किसी बात पर नकली हसना, कोई काम सिर्फ पैसों के लिए करना और जिससे प्यार करते हैं उसका साथ ना होना, ये तीनो ही सही नहीं हैं बिलकुल नहीं| पहले जमाने में जो सबकुछ त्याग देता था उसे सन्यासी कहते थे और आज के जमाने में उसे ही success कहते हैं|

     


Audition Script in Hindi 2021-22, angry monologues male hindi
Audition Script in Hindi 2021-22

 

Monologue- 2हाँ... कहाँ जाऊं, मेरी कुछ समझ में नहीं आया| आपने घंटी बजाई बच्चों को बुलाया और मुझे अपना बेटा announce कर दिया| सर जैसे आपमें कोई फीलिंग्स नहीं हैं न वैसे ही मुझमे भी कोई फीलिंग्स नहीं हैं| लगता है मैंने जो आपसे कहा वो आप समझ नहीं पाए| मुझे कोई personal announcement नहीं चाहिए मुझे बस आपसे profesional signature चाहिए| सर मेरी किस्मत इतनी खराब है कि आपसे signature लेने के बाद ही में बॉर्डर पर जा सकता हूँ, मेरे पास कोई दूसरा option ही नही है| सर मुझे बॉर्डर पर जाने से जो हाथ रोकेगा न उस हाथ को तोड़ दूंगा फिर चाहे वो हाथ मेरे बाप का ही क्यों न हो| तो आप sign करदो और में चला जाऊंगा, हाँ |

                           


Monologue- 3 – Dream हर कोई सपना देखता है और एक दिन उस सपने को पा लेता है, लेकिन क्या सपना पूरा होने के बाद आप वही इन्सान रहते हैं जो सपना देखने से पहले आप रहते हैं या समझौता कर लेते हैं बीच में ही| जब अपना सपना पूरा करने के बाद आप पीछे मुड़कर देखें तो आपको सिर्फ अपने कदमों के निशान दिखने चाहिये न कि वो character जो समझौता करके आप पीछे छोड़ आये हैं| अपने character को खोने का मतलब है अपनी जिंदगी को खोना, ऐसी जिन्दगी से तो मर जाना बेहतर होगा |

Audition Monologues.B

                                               

Monologue- 4- नहीं सर , कोई सपना पूरा करने के लिए में अपने आप को बदलना नहीं चाहता, में नहीं जानता में सही हूँ या गलत पर में ऐसा ही हूँ यही मेरा असली रूप है| मुझको अपने सपने पूरे करने के बजाय मुझे अपने character को ढूंढना चाहिए और अब में वही करूँगा| अगर मरूँगा तो अपने character के साथ मरूँगा|


Monologue-5  (शराब के नशे में) ओए तू बहुत ही चालाक है, आज कुछ न कुछ डिसाइड करना ही है do or die, love or live. तुझ जैसी लड़कियों के सामने दारु पिके आओ तभी समझती हैं, सभी लड़के आई.ए.एस. एग्जाम की तैयारी करने की तरह तैयार हो होकर आते हैं, और आई लव यू.... बोलते हैं तो तुम पानी पीने जितना आसानी से नो कह देती हो|   हम लडको के बारे में क्या सोच के रखा है, हम लड़कों ने तुम लड़कियों के लिए ताजमहल बना के रखा है ताजमहल, क़ुतुब मीनार बनाया है, मंदिर बनाया है और बहुत कुछ बनाया है, मुझे याद नहीं आ रहा है| तुमने हम लड़कों के लिए क्या बनाया खाली हमारा बैंड बजाया, हमारा दिमाग खराब करके, गले तक पिला कर, इनडाइरेक्ट्ली हमारे हाथों से बार खुलवा दिया, अब पी पीकर हमारे लीवर किडनी डैमेज होने के बाद हमारी समाधि बन जाती है, अरे कैसी लडकियां हो तुम|

  

Best Monologues in Hindi for Male and Female, love monologues in hindi for auditions
love monologues in hindi for auditions

         


Monologue-6  Female (कुत्ते से बातें) मैं सोचती थी कि इन्सान ही मतलबी होते हैं लेकिन तुम भी मतलबी निकले, वो जिस दिन विकी बनके आया था मुझे उसी दिन से पता था कि वो मेरा लकी है, वो कितने भी रूप बदलके आएगा फिर प्यार करने वाला दिल तो नहीं बदल सकता है ना| लकी मेरी जिंदगी में आएगा तो में तुमसे कम प्यार करुँगी ऐसा सोच रहे हो, पर ऐसा नहीं होगा| तुमने सिर्फ लकी का मेरे लिए प्यार देखा, पर में उससे कितना प्यार करती हूँ ये तुम नहीं जानते| आओ देखो-देखो ये सब में इतना प्यार करती हूँ उससे, ये देखो ये बुके मुझे उसने पहली बार दिया था और ये देखो ये उसका दिया हुआ पहला ग्रीटिंग कार्ड वी मेड फॉर ईच अदर| मुझे उसकी स्माइल पसंद है स्टाइल पसंद, हरकतें पसंद हैं, आँखें पसंद हैं, डांस करना पसंद है, सच कहूँ तो लकी मुझे बहुत बहुत बहुत पसंद है| वो हर रोज मेरा पीछा कर करके मुझे फूल, चोकलेट, ग्रीटिंग कार्ड वो सब देता था, और में उसके सामने ही उन्हें फैंक देती थी, लेकिन उसके जाने के बाद में उन्हें लाकर अपने कमरे में रख देती, पर तुम उसे पसंद नहीं करते थे इसलिए मैंने उसके प्यार को एक्सेप्ट नहीं किया, पता है क्यों क्योकि मेरे लिए सबसे ज्यादा इम्पोर्टेन्ट तुम हो| मुझे प्यार करने के अलावा लकी को और कुछ नहीं आता, तुम्हारे अलावा मुझे इस दुनिया में सबसे ज्यादा प्यार करने वाला सिर्फ लकी है, में तुम्हें भी चाहती हूँ और उसे भी, में क्या करूँ, उसके बिना में जी नहीं सकती|                                                     


Monologue-7  अगर कोई लड़का सबकुछ छोड़ कर एक लड़की के पीछे जाता है, इसका ये मतलब नहीं कि उसकी जिंदगी में कुछ नहीं, इसका ये मतलब है कि उस लड़की से जरुरी और कुछ नहीं है| तुम्हारी आँखों में सपने हैं, मन में चाहत है और दिल में प्यार भरा है, फिर भी क्यों अपने आप को इस तरह से धोखा दे रही हो| कहते हैं ख़ामोशी दुनिया का सबसे खुबसूरत एहसास होता है, तुम्हारी ख़ामोशी भी बयाँ कर रही है कि तुम मुझसे प्यार करती हो| मैं अपने आप को तुम्हारी आँखों में, साँसों में शब्दों में और तुम्हारी हर एक हरकत में देख सकता हूँ, नहीं नहीं कह कर तुम मुझे इस कमरे से निकाल दोगी, लेकिन अपने दिल से कैसे निकाल पाओगी| कल तुम मेरे बिना जी लोगी लेकिन क्या मेरी यादों के बिना जी पाओगी, बिना मेरे जोक सुने, बिना मुझे डांटे, बिना हर रोज मुझ पर झूठ मुठ का गुस्सा दिखाए, बिना मेरे हाथों से खाना खाए, बिना मेरे दिल के जो तुम्हें पागलों की तरह प्यार करता है, क्या तुम एक पल भी जी पाओगी| ये कहना बहुत आसान है कि मेरी जिंदगी से निकल जाओ लेकिन ये करना बहुत मुस्किल है|

 

Monologue-8 – बहुत अच्छा सवाल किया तुमने, सच में भगवान के अनेकों रूप हैं| महत्वपूर्ण ये नहीं कि भगवान किस नाम या रूप में अवतार लें, इस धरती पर किये उनके नेक काम को जानना जरुरी है| अच्छे काम करने वाला इन्सान भगवान का ही एक रूप है| न्याय करने वाले को किसी और पहचान की कोई जरुरत नहीं होती|


Monologue 9 – पुलिस- इसे क्यों मारा तूने, इसे मारने के पीछे वजह क्या थी बंदूक देख कर हाथ में खुजली होती है क्या,

लड़का-  मुजरिम दिख जाये तो खुद को रोक नहीं पाता सर,

पुलिस-  तो क्या सब को मारेगा,

लड़का-  हम हर साल रावण को जलाते हैं जबकि उसने एक बार ही सीता को किडनेप किया था, तो हम उन मुजरिमों को क्यों नहीं मार सकते जो रोज जुर्म करते हैं,

पुलिस-   ऐसे मुजरिमों को पकड़ने के लिए यहाँ पुलिस मौजूद है, हम उन्हें अरेस्ट  करते हैं और कोर्ट में पेस करते हैं,

लड़का-    और ये सब करने में कितना टाइम लग जाता है,

पुलिस-   3 महीने या 6 महीने और कभी कभी तो 1 साल भी लग जाता है,

लड़का-   इस बीच आप चैन से सो पाते हैं, में तो नहीं सो पाता हूँ सर, मुजरिमों को देखते ही गोली मर देनी चाहिए, क्योंकि जब हम धर्म की रक्षा करेंगे तभी तो धर्म हमारी रक्षा करेगा| पता है मेरे दादा क्या कहते हैं सर, जब तक हो अच्छे कर्म करते रहो लेकिन उन कर्मों का श्रेय कभी मत लो|

पुलिस-   महाभारत में अर्जुन को युद्ध करने की सलाह दी थी कृष्ण ने और इस कलयुग के महाभारत के युद्ध में तुम अर्जुन का अवतार लेकर आये हो| आज के बाद हम सुकून की नींद सोयेंगे और हमारे शहर की भली जनता भी चैन की नींद सो सकेगी|


Monologue-10 – अनजाने में किसी के साथ बुरा हो तो उसे धोखा नहीं माना जा सकता, लेकिन जानकर धोखा देना पाप है, एक साथ हजारों लोगों के सपने कुचलना महापाप है, ऐसे गुनेह्गारों के लिए इस दुनिया में कोई जगह नहीं है| 


 
              

Monologue-11 – हर कंपनी का दावा है कि उसका ही ब्रांड बेस्ट है, लेकिन अच्छे लोग ही उनका ब्रांड खरीदेंगे इसकी कोई गारंटी नहीं है, ब्रांड से इन्सान की पहचान करना गलत है, हो सके तो खुद को ही एक ब्रांड बना लो|


Script-12 – अंकल अपने बेटे के अच्छे भविष्य के लिए आप गांव छोड़कर शहर आये, आप नहीं चाहेंगे कि इसके बेटे अमेरिका में अच्छी पढाई करें, ये तो नाइंसाफी है न| आपने जो किया वो त्याग और इसने जो किया वो स्वार्थ, आप करें तो महान और अगर ये बेचारा करे तो अपमान|

पहले आपने ही इसे अमेरिका भेजा और समाज में इस बात का गर्व था कि बेटा अमेरिका में है, लेकिन सादी के बाद जा रहा है तो कहते हैं, कि आपको अकेला छोड़ कर जा रहा है| हकीकत तो ये है, आपको अमेरिका से डर नहीं लगता अपनी बहू से लगता है, जब तक आप किसी सास ससुर की तरह सोचेंगे ये आपके लिए बहू ही बनी रहेगी, जिस दिन आप माँ-बाप की तरह सोचने लगेंगे ये आपको आपकी बेटी लगेगी                            शाश्त्रों में भी लिखा है जैसा सोचेंगे वैसे बनेंगे| माँ पुकारने वाला बेटा अब मम्मी पुकारता है, चिट्ठी भेजने वाली बेटी अब आपको विडियो कालिंग करती है, भाषा बदल गई है लेकिन भावनाएं कभी नहीं बदलती, वक्त बदला दूरियां बढ़ गईं लेकिन प्यार के रिश्ते वहीँ के वहीँ हैं|


Monologue-13 – हमारी हार और जीत तो इन्सान के दो क़दमों की तरह होती है, बस एक ही पल में हार जीत में बदल सकती है| अगर तुझे लगता है कि तू मेरे सामने इसे मारेगा, तो मुझे क्यों नहीं लग सकता कि जीत मेरी होगी| कौम्बैक मॉडल 9 mm पिस्टेल्स, ट्रिगर सिंगल एक्शन, मग्जीन कैपेसिटी 8 राउंड, वजन 1077 ग्राम, लोडेड मग्जीन वजन 123 ग्राम, कुल वजन 1200 ग्राम| 1200 ग्राम की पिस्टल से जब कोई पॉइंट ब्लांक रेंज से जब कोई निशाना लगाता है, तब उसका हाथ 45 डिग्री के एंगल पर होना चाहिए| तेरा हाथ तो 40 डिग्री के एंगल पर है, मतलब तेरी गन में बुलेट्स नहीं हैं|


          और मोनोलॉग के लिए इस पर क्लिक करे|


Post a Comment

1 Comments

If you have any doubts. Please let me know