1 – पति - जब तब मना किया था तो अब क्यों जा रही हो, दूर रहने के लिए जा रही हो या हमेशा के लिए दूर जा रही हो, बोलो इतने साल तुमने मुझे झेला और अब 10 दिनों में ही तुम परेसान हो गई| बताओ मुझे तुम क्यों जा रही हो,
पत्नी – क्योंकि अब और ज्यादा नाटक नहीं कर सकती में, इतनी सालों से में आपको बर्दास कर रही हूँ, जान से ज्यादा प्यार करती हूँ| जब आप मुझसे दूर थे तब में इतनी दुखी नहीं थी, क्योंकि उसमे एक सच्चाई थी सब बर्दास कर रही थी में, पर इन 10 दिनों से आप जो प्यार का नाटक कर रहे हैं, वो बर्दास नहीं कर पा रही हूँ| आपका प्यार झूठा है ये सोचते ही जान निकल जाती है,
पति – तुम गलत समझ रही हो में नाटक नहीं कर रहा
हूँ, में बस समझ नहीं पाया, और उस दिन उन गुंडों को मैंने ऐसे ही नहीं मारा था,
मैंने ये सोचकर मारा कि उन्होंने मेरी बीवी को छेड़ा है| जब मुझे मेरे पहले प्यार
की मौत का पता चला तो मुझे लगा कि में भी मर जाऊ, लेकिन मेरे बाद तुम्हारा क्या
होगा ये सोचकर जिन्दा रहा में, अगर आज में जिन्दा हूँ तो उसकी वजह तुम हो|
Break शादी से पहले या शादी के बाद प्यार उनकी आँखों में नहीं दीखता, वो तो एक दुसरे के ऊपर हक़ जताने से होता है, और ये इन 10 दिन में मैंने तुमसे सीखा है| प्यार का मतलब सिर्फ लेना नहीं होता बल्कि निभाना होता है, ये तुमने मुझे सिखाया| मैंने तुम्हारे साथ इतना बुरा बर्ताब किया फिर भी तुम मुझसे प्यार करती रही, और आज में तुमसे जान से ज्यादा प्यार करने लगा हूँ तो तुम मुझे छोड़ के जा रही हो|
2 – (एक लड़का लोगों से कहते हुए) – मेरा एक दोस्त जिसके पास ढेर सारा पैसा है, उसने आज मुझसे एक सवाल किया| महानता किस्में है लेने या देने में, क्या जरुरी होता है हारना या जीतना| रावण ने सीता का अपहरण किया राम के हाथों मारा गया, सीता से दूर रहता तो नहीं मरता, कौरव जुए में जीत हाय थे लेकिन कुरुक्षेत्र में हार गए, जुए में हारते तो सारे भाई घर में आराम से पार्टी कर रहे होते| इसलिए कभी-कभी हासिल करने से छोड़ना बेहतर होता है, जितने से हारना होता है|
audition script monologue in hindi 2021-22 |
3 – (एक लड़का एक आदमी से कहते हुए) – देखो एक शेर होता है उसे निमोनिया हो जाता है, तो वो नॉनवेज खाना छोड़ कर आराम करता है, ये जानने के बाद एक खरगोश उसके सामने नाचने लगता है, शेर भड़क जाता है और उसे मार के खा जाता है....... तो इससे हमें ये सीख मिलती है कि शेर की हालत कितनी भी बुरी क्यों न हो, उसके सामने कभी फुदकना नहीं चाहिए| अच्छा बच्चा किया ना तो कच्चा चबा जाऊंगा| सबसे पहले मेरी और अपनी बेटी की शादी कराने के लिए एक अच्छा बजट का मेरिज हाल बुक करो|
4 – (एक लड़का एक आदमी से कहते हुए) – अंकल आप जो कर रहे हैं ये सही है क्या, मिनिस्टर जी के लिए आप मुहूर्त बदल देंगे, अगर इनके काम भी ध्यान रखना है तो मुहूर्त की क्या जरुरत है ऐसे ही करवा दीजिये| मर्जी से बदलने के लिए शादी कोई इवेंट नहीं है अंकल, इट्स ब्यूटीफुल मोमेंट, वैसे भी मुझे ये शादी नहीं लग रही है अंकल, कोई कहता है कि खाना खा कर जाते हैं, कोई कहता है कि आपसे मिल लिया तो अब निकल सकते हैं| सोचा था शादी में आने वाले ही ऐसे होंगे, पर आप भी वैसे ही निकले...... वैसे 5 साल कुर्सी पर बैठने वाले मंत्री भी मुहूर्त देख कर ही शपथ लेते हैं, ऐसे में जिंदगी भर साथ रहने वाले दो लोगों को मुहूर्त की जरुरत नहीं है|
5 – (एक औरत लोगों से कहते हुए) – हर लड़की बचपन से लेकर एक उम्र तक अपनी सारी फीलिंग्स अपने घर वालों के साथ शेयर करती है, बाद में भाइयों के साथ.... बहनों के साथ और उसके बाद फ्रेंड्स के साथ, हर एक स्टेज पर कोई न कोई उसकी जिम्मेदारी लेता है........ पर इन सबकी एक साथ जिम्मेदारी लेने वाला सिर्फ पति होता है| हम औरतों की छोटी छोटी खुशियाँ होती हैं, घंटों मेहनत करके खाना बनाने के बाद पति बस एक बार कह दे कि ये खाना अच्छा है, वही हमारे लिए काफी होता है| जब मेरी बेटी पैदा हुई थी तो मेरे पति ने उसे गोद में उठाया था और वो बहुत खुश थे, उस दिन से लेकर आज तक में अपने सारे दर्द भूल गई| अगर पति साथ चलकर कुछ खरीदवा दे तो पत्नियों को कितनी खुसी होती है| कहते हैं कि औरतें कुछ छुपा नहीं सकती पर हम बहुत कुछ छुपाती हैं, सिवाय अपने पति के प्यार के|
audition script monologue in hindi 2021-22 |
6 – (एक बिजनेसमैन सबसे कहते हुए) – आप सबको मुझे माफ़ करना होगा, हर बात को बिज़नस की तरह देखने वाला में, हमेशा एंट्री में ही एग्जिट के बारे में सोचता हूँ, और मेरे लिए ये रिश्ता करने से पहले, यहाँ ये सबकुछ देखने के पहले तक शादी एक इवेंट की तरह थी, मतलब हमारे घर की शादी हो या किसी और के घर की, ऐसी सोच रखने वाले मुझको जब रश्मों में बुलाया जा रहा था तो मुझे हंसी आ रही थी| लेकिन यहाँ इतनी रश्में होती हैं, ये मुझे पता नहीं था, सिर्फ में ही नहीं बहुत लोग नहीं जानते|
Break जब हमारे घर में शादियाँ होती हैं तो हम इवेंट मेनेजर को शोंप के निश्चिंत हो जाते हैं, किसी ने हमें शादी में बुलाया है नहीं गये तो वो नाराज हो जायेंगे, इसलिए वहाँ जाकर फौर्मैलिटीस को कम्पलीट करना है इसलिए वहां जाना पड़ता था...... अटेंडेंस डलवाना ही पता था मुझे, दूल्हा दुल्हन के साथ घर वालों के साथ फोटो लेली तो मतलब शादी में आ गए| हम जैसे लोगो को तो दिल से आशीर्वाद देने का मतलब भी नहीं पता| कल जब यहाँ बहुत रिश्तेदार आ रहे थे तो मैंने समधी जी से पूछा तो उन्होंने एक कही थी, अगर हम सबको अपना मानें तो रिश्तेदार बहुत हैं और अगर ना मानें तो हम सब अकेले हैं, तब मुझे समझ में आया कि मैंने अपने आप को सबसे कितना अलग कर रखा है|
7 – सारी गलती मेरी ही है, उसने कहा हम 2 महीने के लिए प्यार करने की कोशिश करेंगे, में सिर्फ उन 60 दिनों के बारे में सोच रहा था, पर वो मेरे साथ पूरी जिन्दगी बिताने की सोच रही थी, पर में ही ये समझ नहीं पाया| जिस प्यार की उसे तलास थी वो में नहीं दे पाया, इसलिए वो चली गई, पर में उसका प्यार हासिल करने फिर यहाँ, पर आया और उसका भरोसा ही गवां बैठा, उसने कहा था कि चाहे टूटी हुई गुडिया हो या टुटा हुआ दिल चाहे लाख कोशिशें कार लो पर उसे पहले जैसा कोई नहीं बना सकता| पहले में ना तो प्यार समझता था और ना ही उसका एहसास जानता था, लेकिन जब वो मुझे छोड़ कर गई तब मुझे प्यार का एहसास हुआ| जब उसने मुझे गले लगाकर कहा कि उसे मेरे साथ नही रहना है, तब दर्द का भी एहसास हुआ|
8 – प्लीज इन्हें बुरा भला मत कहिये, में तो पैदा होने से पहले ही अनाथ हो गया था, महगाई इतनी थी कि रिश्तेदारों ने भी अपने पास नहीं रखा, पर आज तक फैमिली की कमी महसूस नहीं हुई, लेकिन देखिये न प्यार में भी टर्म्स एंड कंडीशन अप्लाई हो गई हैं, इसलिए फैमिली चाहिए| अपनी फैमिली बनाने के लिए मैंने आपकी फैमिली को डिस्टर्ब कर दिया, सॉरी|
9 – Female- मेरी जिन्दगी किसी और के हाथों में है, मेरी फैमिली, मेरा गाँव वहां के लोग बहुत ही अलग हैं| उन्हें सिर्फ खून बहाना आता है, प्यार क्या है , रिश्तों की एहमियत क्या है उन्हें नहीं पता| यही बड़ी बात है कि उन लोगों ने मुझे पढाई के लिए यहाँ भेजा, ये जिद पूरी करने के बाद मुझे नहीं लगता कि वो मेरी कोई और बात मानेंगे, लेकिन तुमसे मिलने के बाद पहली बार मुझे ये एहसास हुआ, कि खुशी क्या है पर में चाह के भी खुश नहीं रह सकती| जब तक में तुम्हारे साथ रहूंगी खुश रहूंगी लेकिन ये ख़ुशी में अपने साथ घर नहीं ले जा सकती हूँ| मैं ऐसे सपने नहीं देखना चाहती जो कभी सच ना हों, में तुम्हें दुखी नहीं देखना चाहती इसलिए मुझसे दोबारा मत मिलना|
10 - मेरे भईया को कुछ नहीं हुआ इसलिए तुझे मार नहीं रहा हूँ में, मेरे भईया को मरने की सोच से ही तेरी जिंदगी उलटी लताग गई है और तू मुझे ही धमकी दे रहा है| इस बार पैरों से लटका है तू अगली बार गले से लटकाऊंगा| अब कुछ मत बोल मेरे बारे में जानकर और अपने बारे में बता कर कोई रेस शुरू मत कर क्योंकि रेस के घोड़ों पर लगाम लगी होती है, लेकिन में बेलगाम हूँ|
11 – देखो अब मजाक बहुत हुआ अब सीरियसली बता रहा हूँ, जो हुआ वो में भूल चुका हूँ, मेरी लाइफ में या मेरे दिमाग में अब तुम नहीं हो| मेरे भईया को मरने वाली बात में भूल चुका हूँ, बेहतर होगा तुम भी भूल जाओ| यही मैंने तेरे घर आकर तेरे बाप से भी कही थी, तुझे बताया नहीं क्या| नया दुश्मन मत बना, तू किसी अंजान इन्सान से क्यों दुश्मनी मोल ले रहा है| तेरी लाइफ अलग है मेरी लाइफ अलग है, बेकार में अगर पब्लिक का फोकस मुझ पर आ गया तो तुझे बहुत महगा पड़ेगा|
12– हमारे साथी एक छोटा सा कॉम्प्लेक्स बना रहे हैं, उसे इल्लीगल बताकर आपने स्टे ले लिया है| स्टे अगर आप वापस ले लेंगी तो मेरी आदमी वहां काम शुरू कर देंगे| अच्छा तो वो जमीन सरकार ने गरीवों के लिए रखी है, आप जैसी महिलाओं को 33 प्रतिशत छूट देकर हर जगह पर बिठा दिया है,
कुछ पूछो तो तुम कौन हो तुम्हारा क्या लेना देना है, तुम किसके आदमी हो ये सब फालतू की बातें करती हैं, मुस्किल है नहीं हो सकता| देखो में तुम्हे 5 मिनट का वक्त देता हूँ अपना स्टे आर्डर वापस ले लो, और अगर नहीं ले सकती तो कल से घर पे बैठना और उपमा बनाना| मैं ये सच कह रहा हूँ मजाक नहीं कर रहा, टी. वी. में कितने प्रोग्राम आते हैं, कौन बनेगा करोडपति, सास-बहू बस उन्ही को देखना अब बैठ कर|
13 – कमिशनर सबकी दिवाली तो बाद में आएगी पर मेरी दीवाली आज ही है, मेरे शोपिंग कॉम्प्लेक्स का आज उद्घाटन होने वाला है| जिस मिनिस्टर ने स्टे लिया था वो घर बैठ गई, जिस इंजिनियर ने कम्प्लेंट की थी वो ट्रक के निचे आकर मर गया| ये सब देखने के बाद भी तुम सुनामी की तरह बेख़ौफ़ हो, लेकिन आज तुम्हारी सारी अकड़ ख़त्म हो जाएगी| मेरे इस शोपिंग कॉम्प्लेक्स का फीता कौन काट रहा है जानते हो, तुम्हारे ही डिपार्टमेंट का ए.सी.पी.|
14 – नहीं सर, बिलकुल भी शर्म नहीं आती, में सिर्फ वहाँ फीता काटने गया था प्लानिंग की अप्रूवल मैंने थोडी दी थी, क्या पानी का कनेक्शन मैंने दिया था, क्या उन्हें बिजली का कनेक्शन मैंने दिया था, या फिर उस शोपिंग कॉम्प्लेक्स को बनवाने की परमीसन मैंने दिलवाई थी| जिन लोगों ने ये परमीसन दिलवाईं हैं उन्हें तो कुछ नहीं कहा, में बस फीता क्या काटने गया सबलोग मुझी पर चिल्ला रहे हैं, जाकर उन्हें पकड़ते क्यों नहीं, और आप इतना चिल्लाते क्यों हैं आपको कोई बी.पी. सुगर की परेशानी है, अगर नहीं तो अब हो जाएगी में जो आ गया हूँ जरा संभल के रहना|
15 – रख लो, सब रख लो बेईमानी का पैसा रख लो| बेटी यहाँ आओ, ये लड़की कौन है पहले ये जान लो, ये लड़की ना बोल सकती है ना सुन सकती है, फिर भी कंप्यूटर में गोल्ड मेडेलिस्ट है| अमेरिका में इसकी नौकरी पक्की हो गई, 3 लाख रूपए सैलरी भी पक्की हो गई, लेकिन इसने कहा अमेरिका नहीं जाउंगी इंडिया में ही रहूंगी, और अपने देश वासियों की सेवा करुँगी| सही है इंडिया अच्छा ख़याल रख रहा है इसका|
Audition Monologues.B वेबसाइट पर जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
0 Comments
If you have any doubts. Please let me know