Sad Hindi Monologues

 

Monologue-1  - मेरा इस जगह से कोई नाता नहीं है, मेरे साथ जो लड़की है वो मुझे नहीं चाहती और मुझे बचपन से ही शर्म नही है| Problem का मजाक बनाने के अलावा और कोई choice नहीं है| जब मर्द 25 साल का हो जाता है और जिंदगी मैं कुछ हासिल कर लेता है, तो उसे celebrity कहते हैं| क्या यार, लडकियां तो पैदा होते ही celebrity होती हैं|



Sad Hindi Monologues, hindi monologues for auditions male
Sad Hindi Monologues
 

 

Monologue-2  - पता है तुम्हारी प्रॉब्लम क्या है, पहले खुद हाथ पकडती हो फिर जाने को कहती हो| तुम्हे याद है तुमने एक बार मुझसे पूछा था कि सरोज आंटी ने क्या कहा था| जो एक बार हुआ दोबारा नहीं होगा और अगर वो चीज दोबारा हो गई तो फिर पक्का वो तीसरी बार भी होगी| पहली बार तुमने खुद रिश्ता Cancel करवाया मैंने तुम्हे नही रोका, दूसरी बार जाने-अनजाने मैं एक्सीडेंट हो गया और तुम्हारी शादी रुक गयी , दो बार हुआ इसका मतलब यही तीसरी बार भी होगा पर इस बार मैं नहीं रोकूंगा| फिर मिलेंगे ........ sorry शायद ना मिलें|

 

Monologue-3  - सिर्फ आपकी ही इज्जत है आंटी मेरे पापा की नहीं थी, आपकी प्रॉपर्टी कीमती है उनकी जायदाद कीमती नहीं थी| अगर हमें पैसों के लिए ट्रैप करना आता ना तो पापा के दिए हुए पैसों का Aggriment बन जाता या फिर आपके business में हिस्सा मांगते, अगर ऐसा होता तो आप हमारी जगह और हम आपकी जगह होते| आंटी में चार बातें बताता हूँ अच्छे से सुन लो, हमारे पापा की समाधी पर आपका ये महल बना है, उनकी जान गिरवी रखकर आपने लोन लिया था, वो आपको बहुत मानते थे लेकिन उनका रिश्ता उनकी इज्जत आपके लिए....... मिटटी समान| हम कुछ ऊपर उछालते हैं तो वो दुगुनी स्पीड से नीचे आता है फूल फैकेंगे तो फूल पत्थर फैकेंगे तो पत्थर, आपने हमारे पापा को ऊपर फैंका और निचे मैं आया दुगुनी स्पीड से|


Sad Hindi Monologues, hindi monologues for auditions male
Sad Hindi Monologues

Monologue-4 – जानते हो ये सब कौन हैं, चोरी करने वाले चोर हैं या जुर्म करने वाले नेता, ये इस देश के लिए जान देने वाले मोस्ट रेस्पेक्टेब्ल पुलिस ऑफिसर्स हैं| लाइसेंस नहीं है तो 100 और अगर केस बंद करना है तो 5000 लेने वाले ऑफिसर्स तुमने बहुत देखे होंगे, लेकिन ये जानते हुए भी कि उन्हें अपनी जान इस डिपार्टमेंट के लिए देनी पड़ेगी, ऐसे जावास पुलिस ऑफिसर्स लाखों में एक होंगे, उनकी तरह एक दिन भी, एक मिनट भी, अरे अगर एक सेकंड भी जी लो तो बहुत बड़ी बात होगी| इन्हें अपने भाई-बहन से, अपने परिवार से, अपने बीवी बच्चों से प्यार नहीं होता ये सोच रहे हो, पता है सब कुछ भुलाकर ये सिर्फ अपनी ड्यूटी को निभाना ही अपना कर्त्तव्य समझते हैं, अपनी ड्यूटी में हर वक्त यही तमन्ना होती है, कि इन बहादुरों के बीच मेरी फोटो कब लगेगी, हर देशभक्त के दिल में यही जज्बा होता है| 

               

Monologue-5   परेशानी क्या है तेरी ये बता, मेरे भाई और उसके दोस्तों ने उस लड़की को मारा, बस यही ना| अगर इसे साबित करना है तो कोर्ट में जा, गवाह ला सबूत, तारीख और तारीख पर तारीख बस यही चलता रहेगा| ये तो नॉन प्रोसेस है, ये सब होते हुए भी में अपने भाई को पार्लियामेंट में जरुर बैठाऊंगा| पोलिटीसन कौन होता है इस बात का पता है तुझे, पोलिटीसन होता है किंग, तुम्हारे जैसे सैकड़ो पुलिस वाले सलाम ठोकते हैं उसे| पोलिटीसन है लीडर, में जो कहता हूँ वही लकीर बन जाती है, मेरे आगे दम हिलाती फिरती है ये जनता|


Monologue-6 – हैलो! मुझे एक हफ्ते का टाइम दे रहा है, एक हफ्ते में तो में डांस भी सीख लूँगा, तेरे भाई को ढूंढ कर अन्दर डालने के लिए एक हफ्ता नहीं सिर्फ दो दिन ही कभी हैं| रास्ते पर चलते किसी आम इन्सान के साथ तेरे ये आदमी कुछ भी कर सकते हैं, बिना कोई समझौता किये तेरे इन आदमियों के टुकड़े टुकड़े करूँगा और तू देखता रह जायेगा| तेरे भाई के भविष्य के बारे में एक जरुरी बात करनी है यहाँ आ ना, तू उसे कहीं भी छुपा ले वो अगले दो दिन में मेरे ही हाथों से ऊपर पहुंचेगा| 

              

Monologue-7 – जब तू नौवीं क्लास में था, तो तुझे बहुत तेज बुखार था याद है, कोई दवाई काम नहीं कर रही थी, शहर के बेस्ट डॉक्टर तुझे ट्रीट कर रहे थे, उन्होंने भी उम्मीद छोड़ ही दी थी, सिवाय एक डॉक्टर के और तो थे मेरे चाचा | उन्होंने अपनी सारी पढाई तुझ पर लगा दी, दिन रात तेरी देखभाल की, एक पल के लिए भी तुझसे दूर नहीं हुए, कितनी रात बिना सोये बिता दीं, और तू ठीक भी हो गया| 

डॉक्टर्स ने कहा ये चमत्कार है, बाकियों ने कहा भगवान ने बचा लिया, लेकिन जिसने तुझे बचाया आज तू उसे ब्लडी ओल्डमैन बोलता है| कुछ पता भी है कि आज वो एक डॉक्टर क्यों नहीं हैं, क्योंकि उस दिन उन्होंने मन्नत मांगी थी, कि अगर तू ठीक हो गया तो वो अपना मनपसंद पेशा छोड़ देंगे, और उन्होंने छोड़ दिया, सिर्फ तेरे लिए| तेरे जैसे बेटे के लिए उन्होंने सबकुछ दाव पर लगा दिया और तू एक साइन नहीं कर पाया, जिस बाप ने तुझे हाथ पकड़ कर चलना सिखाया, आज तूने उसी का हाथ छोड़ दिया|  


Monologue-8 – अगर अभी इसके बारे में बात नहीं की तो में पागल हो जाऊंगा, परेशानी सिर्फ एक नहीं है यार, जब उसके साथ होता हूँ तो ऐसा लगता है कि में प्लास्टिक बैग में बंद हूँ, घुटन होती है मुझे| वो चाहती है सब उसके हिसाब से हो, हम कौनसी फिल्म देखेंगे, में कैसे कपड़े पहनूंगा और खाना क्या खाऊंगा ये भी यहाँ तक कि मेरा हेयर स्टाइल भी|

उसने मेरी नींद भी हराम कर रखी है, जब देखो मैसेज-मैसेज-मैसेज, जी करता है ये फ़ोन कहीं फैंक दूँ और खुद यहाँ से गायब हो जाऊं| यार मुझे इतना कण्ट्रोल क्यों करती है, में क्या कोई डौबर मैन हूँ| वो चाहती है में नजरें झुककर बस उसी को देखता रहूँ, ये गर्लफ्रेंड बनकर गले की हड्डी बन गई है, इसे वाइफ बनाने की तो सोच भी नहीं सकता, आज तक मुझे किश करने नहीं दिया उसने तो काहे का प्यार|


Audition Monologues.B वेबसाइट पर जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें|   


Post a Comment

0 Comments