Monologue-2 – (एक आदमी नेता से कहते हुए) – सर में आपको अपने बारे में कुछ बताना चाहता हूँ, दुनिया का हर बेटा अपने पापा से थोडा डरता है उनकी इज्जत करता है, उनसे प्यार करता है लेकिन में अपने पापा के लिए पागल हूँ| इतना पागल हूँ कि मेरे पापा की जान बचाने पर मैंने एक गुंडे से दोस्ती कर ली, आपकी ही का आदमी है वो| जब उसने मुझसे पेपर साइन कराने की बात कही तो मैंने साफ इनकार कर दिया, उसने कहा आप नहीं मानेंगे तो आपसे मिलने चला आया, सर समाज के ज्यादातर लोग पैसा और पॉवर के पीछे भागते हैं, आप भी उनमें से एक हैं, लेकिन मेरे पापा ईमानदारी के लिए जीते हैं, पूरी जिंदगी में उन्होंने कभी किसी से रिशवत नहीं ली सर, एक गवर्नमेंट एम्प्लोयी को ऐसा रिकॉर्ड मेन्टेन करना बहुत मुस्किल होता है पर उनके लिए नहीं| एक अरबपति होते हुए भी आपको 50 लाख खोने का इतना दुःख हुआ, तो वो अपने स्वाभिमान और जिंदगी भर कमाई हुई इज्जत को कैसे खो सकते हैं, वो भी एक छोटे से साइन के लिए, ये तो नाइंसाफी है ना| यही बात बताने के लिए आपसे मिलना चाहता था|
Best Dialogue for Auditions in Hindi 2021 |
Monologue-3 – दो सवाल इन्सान के मन में हमेशा होते हैं, हम क्यों पैदा हुए, हम कब मरेंगे, पहले का जबाब धुंडने की जरुरत नहीं..... दुसरे का जबाब धुंडने के बारे में हम सोचते नहीं, मगर उस दिन में जबाब धुंडने पर में मजबूर हो गया, जिंदगी और मौत के संघर्ष में मेरा काउन्दाउन शुरू हो चुका था| मेरे पास दो रास्ते थे मारो या मरो, मुझे कई लोगों को जबाब देने हैं| चार हफ्तों पहले मैंने एक को जबान दी थी, 5 हजार लोगों से भरा एक गाँव, एक गुंडा जिसके 600 सिपाही, जो उसकी बहन की मर्जी के खिलाफ उसकी शादी मुझसे करवाना चाहता है| मुझे मेरे परिवार की खोई हुई प्रतिष्ठा वापस लानी है, लेकिन 10 मीटर दूर मेरी मौत खड़ी है......... हर कहानी में एक हीरो होता है लेकिन वो हीरो तभी बनता है जब वो अपने सामने खड़ी चुनौती को पर कर सके
Monologue-4 – लाइफ कोई एप्लीकेशन फॉर्म नहीं है, जिसमें चार में से एक पर टिक किया जाता है, हम अक्सर प्यार में अंधे होकर गलत फैसले ले लेते हैं और उसका अंजाम भी भुगतते हैं, और ये बिलकुल गलत है| सेम तरह की कॉफ़ी पीने को प्यार नहीं कहते, मिलकर कॉफ़ी बनाने को प्यार कहते हैं, और तुम दोनों ये नहीं कर पाओगे|
Break अगर तुम्हें कुछ पसंद हो तो तुम लड़ोगे लेकिन एडजस्ट नहीं करोगे, मेरी बेटी भी तुम्हारी तरह है| तुम दोनों हमेशा जीतना चाहते हो, तुम अपनी सारी जिंदगी एक दुसरे से जितने में खत्म कर दोगे, एकसाथ जीओगे कब तुम लोग| माँ-बाप को अपने बच्चों से सिवाय प्यार के कुछ और नहीं चाहिए होता, लेकिन जवान लोगों को एक दुसरे से प्यार के साथ और बहुत कुछ चाहिए होता है, और तुम लोग ये बैलेंस नहीं कर सकते, इसलिए तुम मेरी बेटी के लायक नहीं हो|
Monologue–5 – अनाथ लड़का - अगर में आपका सगा बेटा होता क्या तब
भी आप मुझसे यही कहते, हम पैसा कमाने में लगे रहते हैं, लेकिन असली दौलत तो माँ ही
होती है ना| माँ-बाप की एहमियत क्या होती है एक अनाथ ही समझ सकता है, प्लीज मना मत
कीजिये,
कोई
आदमी – सुनो बेटा, प्यार में धोखा खाने पर तुम
जैसे जवान लड़के अपनी जिन्दगी ख़त्म कर लेते हैं, पर तुम मेरी माँ को नई जिंदगी दे
रहे हो, आज से मेरी फैमिली किसी भी हाल में तुम्हारा साथ नहीं छोड़ेगी|
Best Dialogue for Auditions in Hindi 2021 |
Monologue-6 – अंकल वो आपके अपने लोग हैं आपके रहमों करम पर
जीते हैं, अगर मेरी तरह कोई अजनबी उनकी मदद करता तो
उनको कोई फर्क नहीं पड़ता, बस एक छोटा सा थैंक्यू बोल देते, लेकिन उन्हें पता चला की आपने उनकी मदद की है
तो उनकी नजर मे आपकी इज्जत बढ़ जाएगी| जानते हैं यहाँ के गाँव वाले हर मुसीबत में
आपके पास क्यों आते हैं, इसलिए नहीं क्योंकि आप अमीर हैं, वो इसलिए आते हैं क्योंकि इस परिवार में आप
बुजुर्ग हैं| अंकल ताकत लोगों को दबाने या उन पर काबू करने
से नहीं आती, आपकी वजह से लोगों को मिली ख़ुशी से आती है| हम तब महान नहीं बनते जब लोग हमारे कहने पर
अपनी जान न्योछावर कर दें, हम महान तब बनते हैं जब हम उनकी जान बचाएं जो
हमारे खातिर कुछ भी कर सकते हैं|
Monologue-7 – लड़का गाड़ी में घूमता है सफ़ेद कपड़े पहनता है, काला चस्मा लगाता है ओके नो प्रॉब्लम बिलकुल चलेगा, लेकिन उसके आस पास खड़े उन मुस्टंडों को देखा था आपने| उससे लगता है कि लड़के के बहुत दुश्मन हैं, अभी लड़का कुवारा है इसलिए अभी सिर्फ उसी के जान को खतरा है, लेकिन शादी होने के बाद इस लड़की की जान को भी खतरा होगा| अगर दुश्मन ने सही मौका देख कर अटैक कर दिया तो क्या होगा...., मान लो अगर वो मर भी गया तो एक हफ्ते के लिए हम उसका शोक मानेंगे और फिर से अपने अपने काम पर लग जायेंगे, लेकिन अगर उसके हाथ पैर टूट गए और वो एक लाश की तरह जिन्दा बच गया तो...... | आपकी एक छोटी सी गलती की वजह से आपकी लाडली बेटी का जीवन सिर्फ एक नर्क बन कर रह जायेगा, आगे आपकी मर्जी|
Monologue -8 – लड़की– एक बात बताओ तुम्हें किस टाइप की लड़की
पसंद है,
लड़का- मैं काफी लम्बा हूँ तो मेरे ख्याल से एक नाटी
लड़की मिले तो अच्छा होगा,
लड़की – तुम फर्स्ट फ्लोर के हो और लड़की तुम्हें ग्राउंड फ्लोर की चाहिए तो कैसे चलेगा, लड़की भी फर्स्ट फ्लोर की होनी चाहिए वरना सब मजाक उड़ायेंगे समझे, हाँ और क्या होना चाहिए उसमें,
लड़का- पढ़ी लिखी हो तो ज्यादा अच्छा होगा,
लड़की – क्या अच्छा होगा पढाई का अचार डालोगे, अगर लड़का-लड़की दोनों पढ़े लिखे होगें तो सिर्फ धौंस जमायेंगे, प्यार तो कर ही नहीं सकते लड़की को इतना आना चाहिए कि वो बच्चों को पढ़ा ले बस, कुछ अकल-वकल है कि नहीं, और क्या फरमाइस है,
लड़का- छोटे परिवार की इकलौती लड़की होगी तो मेरी मम्मी का ख़याल बेहतर रखेगी,
लड़की – तुम तो पूरे पागल हो, अगर अकेली लड़की हुई
तो सिर्फ अपना ख़याल रखेगी अपने बारे में सोचेगी, अगर जॉइंट फैमिली की हुई तो बड़ों
की इज्जत छोटों से प्यार सबका ख़याल रखना आता होगा उसे, शादी जिंदगी में सिर्फ एक
बार ही होती है, अगर पति अच्छा मिले तो वो अपने ससुराल वालों का दिल जीत लेती है,
सही कह रही हूँ ना|
Audition Monologues.B वेबसाइट पर जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
0 Comments
If you have any doubts. Please let me know