Audition Monologue Hindi

 Monologue-1 – जब भी सोचता हूँ तो तुममें और उस चोर में कोई फर्क नजर नहीं आता| तुम्हें लाख चाहिए था उसे करोड़ चाहिए था, नंबरों में भले ही फर्क हो पर मकसद में नहीं था| क्यों बात बुरी लग गई, अच्छा बताओ तुमसे एक बार गलती हो गई हुई थी न अब वैसे ही हालात फिर तुम्हारे सामने हैं क्या करोगे अब वही गलती फिर दोहराओगे या शपथ लेकर सही राह चुनोगे| एक बार धर्मराज ने जुआ खेला था तब कुरुक्षेत्र की लड़ाई हुई थी| उस रात 10 हजार के तुम्हारे जुए ने तुम्हारी जिंदगी को मौत के करीब पहुंचा दिया है, अब क्या करोगे?


Audition Monologue Hindi, emotional script for audition in hindi
Audition Monologue Hindi



Monologue-2 – माफ़ कर दिया...., लेकिन क्या फायदा यार वो मुझे माफ़ ही नहीं कर रही है| उसके पैर पकडके अपने आंसुओ से उसके पैर धोऊंगा फिर भी वो मुझे माफ़ नहीं करेगी, उसके सामने एक छोटा बच्चा बन जाता हूँ| The famous business man यानि में, उसकी नजर में एक साधारण आदमी हूँ| आज मुझे एक बात पता चल ही गई, लडकियां अगर कोई बात पर अड़ जाती हैं ना तो अपना नसीब लिखने वाले ब्रह्मा भी कहेंगे तो भी नहीं सुनने वाली| नहीं यार उसने ठीक ही किया उसकी कोई गलती नहीं, प्यार क्या होता है प्यार करने वालों को कैसे देखना चाहिए, ये सब जाने बिना ही उससे बहुत प्यार किया मैंने और बाद में बहुत दर्द भी दिया और अब देखो वो सामने होते हुए भी उससे बोल नहीं पा रहा हूँ, हस नहीं पा रहा हूँ, बात नहीं कर पा रहा हूँ, भूल नहीं पा रहा हूँ क्या करूँ कुछ समझ में नहीं आ रहा थू मेरी जिंदगी पे यार| वो मुझे लाइफ में कभी नहीं मिलेगी और में भी उसे कभी नहीं भुला सकता...|


Monologue-3 प्यार और सादी तब सफल होती है जब अच्छा जीवनसाथी मिले, और मैंने क्या किया ना उसे देखा ना उसे जाना एक फालतू वजह से उसे छोड़ दिया, जिससे में इमोसनली कनेक्टेड था, मैंने उसे धोखा दिया| पहले मुझे वो लड़की पसंद आई, पर उसे छोड़ा तो दिल तुम पर आ गया, ऐसा नहीं है कि तुम मुझे पसंद नहीं हो पर तुमसे प्यार नहीं है| तुम्हें देखा तो चाहने लगा कोई भी चाहेगा, पर जो रिश्ता मेरी बेबी के साथ है वो किसी और के साथ कभी नहीं हो सकता| बेचारी उसका दिल दुखाया है, चाहे जो भी हो जाये वो डांटेगी सुन लूँगा वो पिटेगी पिट लूँगा सब सह लूँगा, उसे पाने के लिए उसके पैरों में गिरूंगा, वो जो कहेगी सब करूँगा, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन मुझे मेरी बेबी चाहिए|


Audition Monologue Hindi, emotional script for audition in hindi
Audition Monologue Hindi
             

 Monologue- ना हम पुलिस हैं ना गुंडे और ना ही चोर, वाइलेंस क्या होता है ये हम नहीं जानते, वो हम दोनों के बीच आया मैंने उसे फोड़ दिया, सिर्फ छोटी सी लड़ाई है बस, दोबारा ऐसा कुछ होगा ये मैंने नहीं सोचा था| हमारी लाइफ में कभी भी कुछ भी हो सकता है और जब होता है तो ये बात मायने रखती है कि हम उसका सामना कर सकते हैं या नहीं|


Monologue- एक आम लड़की की जिंदगी में कोई वाइलैंस होगा कोई एक्शन होगा, ऐसा कभी सोचा ही नहीं था, पर ऐसा ही वक्त आ चुका था| हॉस्पिटल में जिंदगी एक वाइलैंट कहानी की तरह बदल गई थी| कोई भी सिचुएशन होती है तो हम उसे हैंडल कर सकते हैं, क्योंकि उस लेवल का कॉन्फिडेंस हमारे पास होता है| वो कॉन्फिडेंस जिंदगी के लिए बहुत अहम है, और उस दिन उस सिचुएशन में वो कॉन्फिडेंस इस्तेमाल करना बहुत जरुरी था| 


Monologue-6  मैं कुछ कहूँ तुमसे, आज सुबह तुम मेरे साथ आना नहीं चाहती थी पर आ गई, डिनर का प्लान नहीं था पर तुमने खाया, तुम्हें शाम तक घर लौटना था पर हम अभी तक बाहर ही हैं| इसमें कुछ गलत हुआ क्या, नहीं ना, जिंदगी भी ऐसी ही है, प्लान का मुताबिक कुछ नहीं होता| अगर तुम्हारी किस्मत में राम जैसा लड़का है तो मिलेगा, पर तुम्हें उससे भी अच्छा लड़का मिला तो राम की कोई जरुरत नहीं है| तुम भगवन से अपनी चाहत मत मांगो, वो मांगो जो तुम्हारे लिए सही है|


Monologue-7  किसने कहा मेरा कोई गोल नहीं हैमेरे पापा की कंपनी को आगे बढ़ाऊंगा, मेरे पापा ने मुझे चलना सिखाया है, अगर मेरी पहचान उनसे बनती है तो बुराई क्या है, मेरे सपने जरुरी हैं तो क्या उसके सपनों को आगे बढ़ाना जरुरी नहीं है| मैं अपने पापा के बिना कुछ भी नहीं हूँ वो मेरी ताकत हैं, और एक दिन में अपने पापा की ताकत बनूँगा, ये सब करके सुकून मिलेगा, ये फेसबुक और व्हाट्सएप्प बना कर नहीं|

               

Monologue-8 – पहले दिन तुमने मुझसे एक सवाल पूछा था, चोरी करने वाला गलत है या चोरी की चीजें इस्तेमाल करने वाला| अगर तुम चुराना छोड़ दोगे तो लोग गलती करना भी छोड़ देंगे| मेहनत करके कमाने की आदत वो पूंजी होती जो अपने पास से कभी दूर नहीं जाती, पर गलत तरीकों से कमाया हुआ पैसा वो श्राप होता है, जो आखिरी साँस तक बस तकलीफ ही देता है| पहले दिन ये प्रवचन देता वो तुम सुनते नहीं, लेकिन अब दोस्ती पक्की हो चुकी है, इसलिए तुम्हें समझाना मेरा हक़ है|


Monologue-9 – जीतना ही सबकुछ नहीं होता, खेल का मजा लेना भी जरुरी है, मान लो ये हथेली ही तुम्हरी जिंदगी है, और ये जो पानी मैंने तुम्हारी हथेली पर रखा है, ये हैं तुम्हारे दोस्त, क्लासमेट्स और रिश्तेदार| जितना तुम लाइफ में एडजस्ट करोगे उतने ही लोग तुम्हारे साथ होंगे, लेकिन तुम अगर उन्हें अपना गुस्सा दिखाओगे और घमंड दिखाओगे, तो कोई तुम्हारे साथ नहीं रहेगा| हमशा खुद के बारे में सोचोगे तो थोडा खुश रहोगे, लेकिन अगर तुम दूसरों के बारे में भी सोचोगे तो ज्यादा खुश रहोगे|


Monologue-10 – शरारत तो तुमने शुरू की थी ना बेटी, जरा आईने की तरफ देखो, हम मुस्कुराते हैं तो वो भी मुस्कुराता है, और अगर हम उसे गुस्से से देखते हैं तो वो भी वही करता है, इन्सान भी वैसा ही होता है| तुम हमेशा कहती हो ना कि जो हम देते हैं वही हमें मिलता है, ये भी बिलकुल वैसा ही है| मैं कोई जबरदस्ती नहीं कर रहा हूँ, मेरी खातिर सिर्फ एक दिन उस लड़के के लिए सोच कर देखो, उसके बाद भी तुम्हारा मन नहीं बदलता तो ना कह देना| 

Monologue11 लड़की और प्यार को हैंडल करना है तो हम भी कुछ होना चाहिए वरना कोई फायदा नहींएक अलग लेवल का कॉन्फिडेंस होना चाहिएऔर में जनता हूँ कि ये सब मुझसे नहीं होने वालाजब तक सिंगल हूँ तब तक खुस तो रहूँगा|  

                                                                   

Monologue-12  हे! मुझमे वाकई कोई कॉन्फिडेंस नहीं है, मेरी बात मान में सच कह रहा हूँ| दरअसल मेरी दो बहनें हैं तो मुझे ऐसा लगता था, कि मुझे लड़कियों के बारे में सब पता है, उन्हें आसानी से समझ लूँगा पर फिर भी कुछ नहीं जान पाया उनके बारे में| मेरा दूसरा प्यार इसलिए चला गया क्योंकि में शर्म की वजह से उसका हाथ तक नहीं पकड़ता था, और तीसरा प्यार इसलिए गया क्योंकि में पहले वाली गलती नहीं दोहराना चाहता था, और मैंने हिम्मत करके उसका हाथ पकड़ लिया उसने बहुत कोशिश की पर मैंने उसका हाथ नहीं छोड़ा फिर वो भी चली गई| किसी का हाथ नहीं पकड़ा तो छोड़ दिया और किसी का हाथ पकड़ा तो छोड़ दिया, उस वक्त मुझे एक बात समझ में आ गई| प्यार वो होता है जो आपको ढूंढते हुए आपकी जिंदगी में आये, और आपको पागल करदे, कब प्यार हो गया ये पता भी नहीं चलना चाहिए, वो होता है प्यार|


Monologue-13 – Female  पापा आप मुझे ये बताओ, जब भी हम कभी शोपिंग के लिए जाते हैं तो हम कितने सारे आप्शन देखते हैं, और ये तो मेरी जिंदगी का सवाल है| सही लड़का चुनने के लिए थोडा वक्त तो लगेगा ना, और वैसे भी मुझे कोई अनोखा लड़का नहीं चाहिए, बस वो झूठ ना बोलता हो ईमानदार होना चाहिए, पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा प्यार मुझसे करे, मेरी हर बात माने और दूसरी लड़कियों की तरफ आँख उठाकर भी ना देखे|


Monologue-14  लड़कियों के सपने में लड़के हीमैन होते हैं, और उन्हें प्यार होता है डोबरमैन से| एक सुन्दर लड़की को प्यार होता है एक भद्दे लडके से, और पढाई में होशियार लड़की बैक बैंचर से प्यार करती है| सब पॉवर का खेल है, जब लड़का लड़की से कम होगा तभी तो उसे नीचा दिखा पाएगीं, और तुम्हारी जरुरत से ज्यादा क़द्र करेगा| इसका फायदा उठा के लड़कियां उसे अपनी कटपुतली बना लेती हैं, जो हीमैन होगा वो लड़कियों की एक बात नहीं मानेगा, और दौबरमैन ऐसा नहीं करेगा, वफादार होगा| इसी डर में जीता रहेगा कि कहीं लड़की उसे छोड़ ना दे|

              

Monologue-15  देखो अगर तुम्हें कॉफ़ी नहीं बनाना तो कोई बात नहीं, चाय बना दो या फिर जूस बना दो, उसे हग करने का मन नहीं कर रहा तो किश करदो, उसे कैंडल नाईट डिनर के बजाय पब में ले जाओ वो खुस हो जाएगी| अगर प्यार जताने का तरीका काम ना करे तो तरीका बदलो, लेकिन जिससे प्यार करते हैं उसे मत बदलो|

अब तक तुमने अपने तरीके से प्यार दिया, अब वो प्यार दो जो ये चाहती है| मैजिक न कभी जाता है ना कभी आता है उसे हम पैदा करते हैं, सही लड़की के लिए कुछ भी करने से हिचकिचाओ मत, और वो जो तुम्हारे लिए करती है उसे भूलो भी मत| इसे कभी-कभी थैंक्यू भी तो बोल दिया करो फिर माफ़ी मांगने की जरुरत ही नहीं पड़ेगी|


Monologue-16 – Female- ये सही कह रहा रहा है, कोई तुम्हें कुछ नहीं करेगा आज ही नहीं पर अगर पहले दिन भी उन्हें तुम्हारा असली नाम पता चल जाता, तो भी वो तुम्हें कुछ नहीं करते , क्योंकि एक ही पल में तुम सब पर अपना जादू चला लेते हो| सब लोग तुमसे बहुत प्यार करे हैं, सबको इम्प्रेस कर लेते हो, वैसे ही जैसे मुझे किया था|

तुम यहाँ मेरे लिए आये थे तुमने हार वो चीज की हो मुझे पसंद है, मेरा गुस्सा भी सहा जब तुमने ये सब नहीं किया था तब भी में तुमसे प्यार करती थी, और शायद हमेसा में तुमसे प्यार करती रहूंगी, लेकिन मुझे तुम्हारी जरुरत नहीं है, मुझे तुम्हारा साथ नहीं चाहिए, क्योंकि तुम मुझसे प्यार नहीं करते, तुम्हें ऐसा लगता है कि तुम मुझसे प्यार करते हो| तुम्हारी जिंदगी में मैं पहली ऐसी लड़की हूँ जिसे तुमने रुलाया है, और वही गिल्ट तुम्हें खा रहा है| ये सिर्फ गिल्ट है प्यार नहीं, कंफ्यूज मत हो|                  



Audition Monologues.B वेबसाइट पर जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें| 

Post a Comment

0 Comments