sad practice monologues , practice audition monologues

 

Monologue-10 मेरे साथ ऊपर वाले ने ऐसा क्यों किया, कितने नसीब वाले होते हैं वो लोग जिनके माँ बाप होते हैं मेरे तो दूर के रिश्तेदार भी नहीं हैं, क्या गलती थी मेरी जो मुझे अनाथ बना दिया| फ़ोन का बिल भरने वाला बाप नहीं है, हैंगओवर उतरने वाली माँ नहीं है, हौसला बढाने वाला भाई नहीं है, कंसोल करने वाली भाभी नहीं है| इस ऊपर वाले ने मुझे अनाथ बनाकर मुझ गरीब का मजाक उड़ाया है| 

                        

Monologue-11 एक झूठ को छुपाने की कोशिस में मुझे हजार झूठ बोलने पड़े| किसी झूठ से अगर खुशी मिलती हो, तो वो झूठ सौ सच से महान होता है| अगर में उस दिन अपने आप को अनाथ न कहता तो में तुम्हें जिंदगी भर के लिए खो देता, और अगर ऐसा होता तो में अपने जीने का मकसद भी खो देता| तुम्हारी दीदी के ससुराल वाले गलत थे पर हर परिवार तो गलत नहीं होता| अगर तुम्हें हमारा परिवार पसंद तो हमारे साथ रहो....


Monologue-12 तू उसे याद करके इसलिए रोती है क्योंकि उसकी यादें तेरे दिमाग में सेफ हैं, लेकिन मेरा प्यार दिन परदिन मेरे दिमाग से गायब होता जा रहा है, उसके लिए आज रोऊंगा, कल भी रोऊंगा लेकिन परसों रोऊंगा या नहीं पता नहीं, ये बात सोच कर मुझे रोना आ रहा है| जिंदगी में प्यार करना कितनी खुशी की बात है, कभी-कभी प्यार में रोना भी ख़ुशी की बात होती है, तूने मुझसे ख़ुशी छीन ली है| मैं कुछ गलती करता था तो वो खींच के एक देती थी, अब में गलती करूँगा तो कौन मारेगा|


Monologue-13 I think, I know what happend मुझे मेरे दिल की बात कहनी है, उस दिन जब मुझे वो गोली लगी तो तुम्हारी याद आई| एक तरफ में मर रहा था दूसरी तरफ तुमसे कुछ कहना था, लेकिन तुम वहाँ नहीं थी| आँखों के सामने अँधेरा छाया, लग रहा था में दूसरी दुनिया में जा रहा हूँ, एक पल में सबकुछ शांत हो गया| जब में आखरी सांसे ले रहा था, तब क्या तुम जानती हो उस वक्त मेरे दिमाग में आखरी मेमोरी क्या थी---- सिर्फ तुम|  


Script- 14   Character बिना मांगे तो माँ भी खाना नहीं देती लेकिन तुमने ये सब,

लड़का   कभी-कभी अपनों के मन का दर्द आँखों से पढ़ लेना चाहिए,

Character नहीं जानता एक बेटी का बाप होने पर खुशियाँ मनाऊं या दुःख, जरुर कुछ पाप किये होंगे जो तुम्हारे जैसा बेटा न पा सका,

लड़का   क्या कहना चाहते हैं आप क्या में आपका बेटा नहीं हूँ, अगर सच कहूँ तो आप माता-पिता से भी कहीं बढ़कर हैं, अपने हाथों से पाला है मुझे|


Script- 15 लड़की - काफी सोचने के बाद मुझे ऐसा लगा कि, तुम मेरे लिए सही नहीं हो| यहाँ रहकर में तुम्हें भुला नहीं पाऊँगी इसलिए इस शहर से दूर जा रही हूँ, मेरे अन्दर अब इतनी हिम्मत नहीं कि में तुम्हें एक और मौका देकर, खुद को सबके सामने गलत साबित कर दूं|

                            Break                                तुमने कहा था कि तुम प्रोजेक्ट पर काम करते हो, लेकिन तुम्हे टी. वी. रिपेरिंग शॉप पर देख कर में समझ गई कि तुमने झूठ कहा था| मैं नहीं चाहती कि तुम मुझे मनाओ और में तुम्हें एक और मौका दूँ, ताकि तुम एक और झूठ बोल पाओ, और ना हीं ये चाहती हूँ कि हमारी शादी हो जाये और फिर में पूरी जिंदगी पछताती रहूँ, कि मैंने कितना गलत फैसला लिया है| उसके बाद सारी जिंदगी हम इस बेमतलब और झूठे प्यार को सबके सामने सच साबित करने का नाटक करते रहें, तो.... सब ख़त्म करते हैं| अगर तुम चाहो तो हम सिर्फ दोस्त बनकर रह सकते हैं,


लड़का – तुम्हें कुछ और भी बोलना है या अभी भी कुछ बाकी है, रिलेशनशिप को हेल्थी बनाने के लिए किसी जिम की जरुरत नहीं पड़ती है, उसके लिए भरोसा ही काफी है, बिना भरोसे के प्यार ज्यादा दिन नहीं टिकता वो रास्ते में ही दम तोड़ देता है| पापा कहते रहे शराब छोड़ दे पर में नहीं छोड़ पाया, और तुमने उस दिन गुस्से में कहा और मैंने उसी दिन उसी पल से शराब छोड़ दी|                                                                       Break

प्यार एक स्टीकर की तरह है, जो चिपक तो सकता है, लेकिन तुम अगर उसे निकालने की कोसिस करो तो वो उस जगह से निकल तो जाता है, पर फिर कही नहीं चिपकता निशान छोड़ जाता है, हमेशा के लिए| उस दिन तुमने सर्विस सेण्टर में सबके सामने मेरा कॉलर पकड़ कर मुझसे इस बारे में पूछा होता तो इतना बुरा नहीं लगता, जितना इस बात से लग रहा है, कि तुमने मुझसे बिना पूछे एक तरफ़ा फैसला ले लिया बिना सच जाने| 


Audition Monologues.B वेबसाइट पर जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 

Post a Comment

0 Comments