Monologue- 46 – देख रहा हूँ मेरा बेटा क्या तोड़ फोड़ के यहाँ आएगा, में तो साधारण मिडिल क्लास आदमी हूँ, ट्रेन का मामूली ड्राईवर इतनी बड़ी ट्रेन को जहां चाहू वहाँ रोक सकता हूँ, लेकिन, मेरा एक प्यारा सा बेटा है और उसे तो में भी नहीं रोक सकता, अगर कोई रोकने की कोशिश करे तो वो चल नहीं पाता| अरे तो क्यों नहीं होगा हर बाप को अपनी औलाद पर घमंड होता है, और मैंने तो एक शेर पैदा किया है, जंगल का राजा|
Angry Monologues Male in Hindi 2021 |
Monologue- 47 – बुजुर्गों पर हाथ उठे तो पाप होता है, अगर
हाथ उठे तो उनके पैर छूकर उनका आशीर्वाद लेने के लिए उठे, कॉलर पकड़ने के लिए नहीं|
मौत का डर उसे दिखाना जो मौत से डरता है, में तो शुबह घर से कफ़न बाँध के ही निकलता
हूँ| तुझ जैसे बड़े-बड़े राजा यहाँ खाक हो गये तो तू किस खेत की मूली है, कच्चा
नींबू समझ के छोड़ रहा हूँ, सुधर जा बड़ों की इज्जत करना सीख, छोटों को प्यार दे,
लोगों के साथ अच्छी तरह पेश आना शुरू कर, वरना मारा जायेगा|
Break देख मेरी
सीधी बात अपने भेजे में अच्छी तरह से उतार ले, जब तेरे जैसा पापी इतने पाप करके
बद्द्वायें लेकर इंतनी दूर आ सकता है, तो जरा सोच मेरे जैसा नेक बंदा इतने लोगों
की दुआएं लेकर कौन से लेवल तक जा सकता है|
Script- 48 – विलन –
एक बात बताऊ तुझे, में सोचता था कि सिर्फ तू ही बहादुर है लेकिन यहाँ तो तेरी पूरी
फैमिली ही बहादुर है, अच्छे अच्छों के पसीने छूट जाते हैं मेरा नाम सुनकर, तो फिर
तू किस खेत की मूली है,
हीरो – हजारों जानवर जंगल में रहते हैं, लेकिन जो गरजता है वो सिर्फ शेर होता है,
विलन – ठीक है तो फिर खेल शुरू करते हैं, में
तुझे पूरी 10 दिन देता हूँ इन 10 दिनों में अगर उस लड़की ने तुम्हें आई लव यू बोल
दिया तो में उसे छोड़ दूंगा, पर अगर ऐसा नहीं हुआ तो 11 वें दिन हम शादी करेंगे,
हीरो – 11 वें दिन हम जो करते हैं उसे शादी नहीं कहते भाई शोक सभा कहते हैं, अगर तुमने अपनी शोक सभा मेरी शादी वाले दिन रखी है तो इसमें कोई क्या करे|
Monologue- 49 – जब उस लड़की पर हमला हो रहा था तब कहा गई थी
ये हिम्मत बोल कहा गई थी, छी... जब तक खुद मुसीबत में ना पड़ें तब रियेक्ट ना करना
देश की सबसे बड़ी प्रॉब्लम है| जो इम्पोर्टेंस तुम सोने और बैंक बैलेंस को देते हो
वही इम्पोर्टेंस जब तक एक लड़की की इज्जत बचाने के लिए नहीं दोगे, तब तक देश और
समाज ऐसे ही चलता रहेगा, सुधर जाओ यार| ना दिखने वाला सॉरी और दिल को ना छूने वाला
थैंक्स, सब वेस्ट है कहना बंद करो, जो करना चाहिए वो करना शुरू करो|
Angry Monologues Male in Hindi 2021 |
Monologue- 50 – लड़का- जब
चोट पहुँचाने के लिए तुमने इतनी प्लानिंग की थी तो बदला लेने के लिए मुझे कितनी
प्लानिंग करनी चाहिए,
लड़की- मैंने कोई प्लानिंग नहीं की
है, में बस अपनी माँ और नाना जी को मिलाना चाहती हूँ,
लड़का- ये
बात थी तो मुझे पहले ही बता देती,
लड़की- अगर तुम्हें पहले बता देती
तो क्या तुम हमारी मदद करते,
लड़का- पता नहीं, लेकिन तुम्हारे पीछे तो नहीं आता, मेरा वक्त और मेरा प्यार ऐसे वेस्ट नहीं करता, मेरे माँ बाप का भी भरोसा जीत कर उन्हें बेवकूफ बनाया,
लड़की- आई ऍम सॉरी,
लड़का- हाँ, क्या कहा सॉरी, अगर जाने से पहले मिलकर कहती तो मान भी लेता पर अब तुम्हारे सॉरी की वैल्यू ना के बराबर है, वैसे सॉरी होता क्या है बस बोल देते है हमें नजर क्यों नहीं आता,
लड़की- ये एक फीलिंग है,
लड़का- अच्छा फीलिंग है, तो तुम्हें फील होना चाहिए या मुझे फील होना चाहिए वैसे फील करने के लिए महसूस तो होना चाहिए,
लड़की- ओ... मतलब अब मुझे तुमसे प्यार करना होगा,
लड़का- प्यार... नहीं नहीं नहीं, टूटा हुआ दिल जुड़ना और मंडे के बाद सन्डे आना कभी नहीं हो सकता, तुम बस प्यार लिखना जानती हो, उसे समझती नहीं हो और ऐसा प्यार मुझे नहीं चाहिए, तुम्हारे लिए मेरे अन्दर गुस्सा गले तक भरा है, पर क्या करूँ दिल शांत नहीं होता तो दिमाग कैसे शांत होगा,
लड़की- तो अब तुम चाहते क्या हो,
लड़का- मैं ये चाहता हूँ कि जितना दर्द मुझे हुआ, उतना ही दर्द तुम्हें भी होना चाहिए, उस दर्द को महसूस करो, मुझे महसूस कराओ कि तुम सच में सॉरी फील कर रही हो, तब मेरे दिल को सुकून मिलेगा|
Monologue-51 – (एक बिजनेसमैन रिश्ते वालों से कहते हुए) – आपको लड़की पसंद है लेकिन हमसे नहीं पूछेंगे कि लड़का हमें पसंद है या नहीं, मैंने कहा था कि में लड़के से मिलना चाहता हूँ और आपक बाजे गाजे के साथ आ गए, ताकि आप मुझे झांसे में लेकर जल्दबाजी में हाँ बुलवा सकें और मेरी बेटी के नाम जो भी जाएदाद है उसे हड़प कर सकें है ना| ये परंपरा वरम्परा बाद में पहले लड़का पसंद आना चाहिए, दुनिया भर के रहीश आयेंगे मेरी बेटी की शादी में, अगर उन्हें पता चला कि मेरा होने वाला दामाद एक दो टके की कंपनी का ओनर है तो मेरी क्या इज्जर रह जाएगी....... बुरा मत मानियेगा पर दो कौड़ी के लोगों के साथ मुझे रिश्ता रखना पसंद नहीं| आपके साथ रिश्ता करके में अपने स्टेटस को आपके लेवल पर ले आऊ में इतना बेवकूफ नहीं हूँ नो| बड़े बड़े ख्वाब देखने से पहले जरा अपनी औकात देखिये और ये रीती रिवाज और परंपरा की बातें मुझे मत सिखाइए| आपसे रिश्ता जोड़ने का मतलब है इज्जत की बर्बादी करना, सोसाइटी में अपनी रेस्पेक्ट गवाना|
Monologue-52 – (एक लड़का एक घमंडी लड़की से कहते हँसते हुए) – चाय समोसे का आर्डर दे रही हो क्या हाँ, जब प्यार होता है तो उसका इजहार किया जाता है, और जब तक प्यार दिल से नहीं निकलता ना उसका कोई मतलब नहीं होता, आँखों में देख कर ही पता चल जाता है कि कोई तुमसे प्यार करता है, प्यार ऐसे नहीं किया जाता| वैसे भी ये सब बातें तुम्हें समझाने का कोई मतलब नहीं होगा, तुम तो प्यार के लिए बनी ही नहीं हो, अगर में तुमको प्रोपोस करूँगा और मेरे प्यार को मान भी जाओगी ना, फिर भी में अकेला ही जिंदगी भर तुमसे प्यार करता रहूँगा और तुम प्यार करोगी अपने गुरूर से.... मतलब में ही तुम्हारे लिए बैटिंग करूँ, में ही बोलिंग करूँ, में ही फील्डिंग करूँ, में ही जाकर कैच भी पकडूँ, और इतना सब कुछ होने के बाद भी हमारे प्यार के क्रिकेट में आखिरी में आउट भी में ही हो जाऊ| देखो प्यार में ना दोनों के बीच सही अंडरस्टैंडिंग होना बहुत जरुरी है, हम शादी कर लेंगे लेकिन अपने आप से पूछो क्या तुम उसे जिंदगी भर निभा पाओगी, वो जिम्मेदारी तुम्हारी बस की बात नहीं है|
Monologue-53 – (एक लड़का एक लड़की से कहते हुए) – तुम एक इन्सान हो एक औरत हो, बस गुरुर में अंधी हो गई हो अगर अब भी नहीं समझी तो तुम बेवकूफ हो, मुझे उंगली दिखाने से पहले अपने आप को पहचानो| तुम अपने आप को समझती क्या हो तुम्हें लगता है कि तुम दुनिया की सबसे खुबसूरत लड़की हो, आशमान से आई कोई परी हो क्या, तुम कुछ नहीं हो तुम सिर्फ एक साधारण लड़की हो और कुछ नहीं| ईगो....... तुमसे ज्यादा ईगो मुझमें है और उसे कब और कहाँ दिखाना है इसकी अच्छी समझ भी है मेरे अन्दर, जो तुममे नहीं है, ये गुस्सा भी तुम्हारे उस गुरुर का नतीजा है, में कब से उस गुस्से को प्यार में बदलने की कोशिश कर रहा हूँ, लेकिन तुम नहीं बदलने वाली|
Break प्यार के नाम पर तुम्हारी लाइफ में बहुत सरे लड़के आयेंगे, जो तुम्हें वैसे ही किश करने के लिए उकसायेंगे तो क्या उन सभी को किश करती फिरोगी तुम हाँ बोलो, तुम उनके दांत तोड़कर उन्हें छत से नीछे फैंक दोगी, तो फिर सोचो तुमने मुझे किश क्यों किया, क्योंकि तुम मुझे पसंद करती हो, क्योंकि तुम मुझसे प्यार करती हो, लेकिन तुम्हारा ईगो तुम्हें ये मानने ही नहीं दे रहा| तुम ये बात दिल से जानती हो कि में अच्छा लड़का हूँ और तुम मुझसे प्यार करती हो, बस अब बहुत हो गया तुम मेरे लिए सही नहीं हो| में तुमसे प्यार करता था इसलिए तुम्हारे पीछे पड़ा, क्या कुछ नहीं किया ताकि तुम्हें देख सकूँ तुमसे बार कर सकूँ, तुम्हारे साथ थोडा सा वक्त बिता सकूँ, लेकिन अगर तुम मुझसे दूर रहना चाहती हो तो मुझे भी कोई फर्क नहीं पड़ेगा|
Audition Monologues.B वेबसाइट पर जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें|
0 Comments
If you have any doubts. Please let me know