Monologue-11 – (पंडित दुल्हे से कहते हुए) – ओ हो हो हो... अनर्थ हो गया मंगलशुत्र पहनने वाला हाथ हो जल गया, यानि इस घर में कुछ तो अशुभ है, वैसे तो यहाँ रहने वाले सारे लोग मनहूस हैं लेकिन ये उनसे भी बड़ी पनौती है| पहले सगाई के वक्त लड़की बेहोश हो गई थी, आज लड़के का हाथ जल गया इसके पीछे जरुर कोई राज़ है| इस घर में कोई पापी शक्ति है, घर में बहुत बड़ा झोल है मतलब दोष है, यूँ तो सारी दुनिया ही झोल है लेकिन इस घर में सुपर डुपर वाला झोल है| आं..... झोल यानि इंग्लिश में उसे बैडलक कहते हैं, कोई ऐसी चीज जो घर में नहीं होनी चाहिए फिर भी रखी हुई है|
BREAK
अश्थियाँ ............
अबे वो क्या चूरन का डिब्बा है जो
घर में रखा हुआ है, पेट में गुड गुड हुई दो चुटकी खा लिया अक्ल बेचकर आये हो क्या,
अरे वो अश्थियाँ हैं कोई चाट मसाला नहीं है, खाने पर नमक की तरह छिड़क कर खाएगा
क्या| शादी भूल जा ये शादी अब मेरा बाप भी नहीं करा सकता, एक लप्पड़ मारू क्या खीच
के पडोसी के घर में क्यों रखेगा, वो क्या पडोसी के बाप की अशथियाँ हैं| तुम दोनों
ही दिमाग से पैदल खट्टू निखट्टू टट्टू हो, फिर भी यही बोल रहा है तेरा शर्वनाश हो
जायेगा, 70 साल के बूढ़े की अशथियाँ हैं वो सो गया तेरा नसीब, अब 70 साल लगेंगे दोष
जाने को फिर कर लेना 70 साल बाद शादी, जाओ उन्हें शमशान में रख कर आओ, तब ये शादी
होगी|
Best Funny Monologues in Hindi 2021-22 |
Monologue-12 – (एक आदमी दुसरे से कहते हुए) –
पहला आदमी – हेलो पुजारी सर में चलती हुई कार से दादाजी का पोता बंटी बोल रहा हूँ,
दूसरा आदमी – तो क्या करूं नाचू बोल क्या है,
पहला आदमी – एक ससुर का नाती आया था मेरे बाप की
अश्थियाँ ले गया,
दूसरा आदमी – तुम्हें भी साथ ले जाना चाहिए था, बता
क्या बात है जल्दी,
पहला आदमी – उसे भी दादा चरितमानस सुना दिया,
दूसरा आदमी – जिससे मेरा बीपी लो हो गया था तुमने उसे भी वही कहानी सुनाई,
पहला आदमी – वर्ड तो वर्ड वही कहानी सुनाई सर, आजादी
से एक दिन पहले की बात है, मेरी दादी के पेट में दर्द हुआ, और वो दर्द के मारे चीख
उठी और आगे सुनाऊ सर,
दूसरा आदमी – यहाँ मिला ऊपर मर मिलना,
पहला आदमी – पैदा होते ही उन्होंने राष्ट्रगान गाया,
दूसरा आदमी – अगर मेरे हाथ लग गया ना तो तेरा बिन पानी का अभिषेक करूँगा,
पहला आदमी – आप अभिषेक करोगे में हैंडशेक करूँगा,
दूसरा आदमी – मुझसे क्या चाहता है बोल,
पहला आदमी – मेरे दादाजी जिस पैन से कहानी लिखते थे वो अंग्रेजों ने 5 करोड़ में खरीदी,
दूसरा आदमी – उसी पेन्सिल को अपनी नाक में डाल, चल फ़ोन काट ना यार
पहला आदमी – आरी नहीं है फ़ोन कैसे काटूं,
दूसरा आदमी – अरे कोई जहर ला के दे दो यार मुझे मरना
है,
पहला आदमी – अरे आरी से याद आया मेरे दादा जी को नारी से प्यार हो गया था, फिर वो उनको धोखा दे गई, और दादाजी ने धोती निकली और उससे झूलने लगे
दूसरा आदमी – फ़ोन काट वर्ना तेरी जीभ काट दूंगा,
पहला आदमी – अरे सुनिए कहानी मजेदार है,
दूसरा आदमी – गटर में डाल अपनी कहानी|
best 5 comedy monologue in hindi 2021 |
एक आदमी दुसरे आदमी से पूछते हुए
Monologue-13 – पहला आदमी – फ्लाइट कौन से प्लेटफार्म पर आएगी,
दूसरा आदमी – फ्लाइट प्लेटफार्म पर नहीं आती है रनवे पर आती है,
पहला आदमी – ओ हो थोड़े दिन बाद क्या आया पूरा सिस्टम ही बदल गया, वैसे जनरल डिब्बा आगे होता है या पीछे होता है,
दूसरा आदमी – पंखों के बिलकुल निचे होता है,
पहला आदमी – ओ हो ताकि लोगों को गर्मी से राहत मिले, अच्छा है वैसे अन्दर जो टी टी होता है वो कुछ चाय पानी लेके शीट तो देता होगा ना,
दूसरा आदमी – टी टी नहीं एयरहोस्टेस होती है,
पहला आदमी – तो फ्लाइट कहीं चाय नास्ता के लिए बीच में रूकती है या फिर बेचारे मुसाफिरों को भूखा ही लाया जाता है, अरे सर पीटने की क्या बात है पता नहीं तो पता नहीं बोल ना,
दूसरा आदमी – लगता है कि तुमने सिर्फ ट्रेन में ही धक्के खाए हैं कभी प्लेन में नहीं चढ़े हो,
पहला आदमी – ये लो करलो बात, प्लेन को या ट्रेन दोनों में सफ़र ही करते हैं ना, प्लेन में क्या सोना लगा है जो तेरे जैसा फूल गमले में फूल लेकर खड़ा रहेगा, हट पीछे,
दूसरा आदमी – भाई साहब आप मुझे ये बताइए में आपकी क्या मदद करूँ,
पहला आदमी – टॉयलेट का पाइप फूटा है प्लम्बर भेजेगा,
दूसरा आदमी – व्हाट?
पहला आदमी – व्हाट नहीं लगेगी वाट, फ्लाइट कितने बजे आने वाली है,
दूसरा आदमी – 10 मिनट में आएगी,
पहला आदमी – ये 10 मिनट 15 मिनट का चूरन मुझे मत खिलाओ, कहाँ पहुंचा ये बताओ या ट्रैफिक जाम में अटका है अभी तक,
दूसरा आदमी – फ्लाइट लैंड हो गई भाईसाहब,
पहला आदमी – ओके थैंक्यू, वैसे तुम्हारी मैडम से कुछ पूछना चाहता हूँ, मैडम आपकी ड्रेस अच्छी है कहाँ से सिलवाई,
मैडम – टेलर से सिलवाई,
पहला आदमी – नहीं तो क्या मोची से सिलवाओगी, वैसे उम्र कितनी है तुम्हारी,
मैडम – सॉरी में अपनी पर्सनल डिटेल्स नहीं दे सकती,
पहला आदमी – अच्छा तो कहाँ दोगी बताओ में लेने आता हूँ, मुंह बंद करो वरना फ्लाइट अन्दर घुस जाएगी|
Monologue-14 – (एक पंडित लड़की से बातें करते हुआ) – हमारे रास्ते में रूकावट क्यों बनी हो, ख़बरदार मुझ पर शक करने की कोशिश मत करना कि मुझे मंत्र नहीं आते| मुर्ख बालिके जादू-टोना, झाड-फूक, भूत-प्रेत, विक्रम-बेताल, चालाक लोमड़ी, शमशान की खोपड़ी, उल्लू की झोपडी सभी हैं मेरे वश में| तू मेरी ज्ञान की परीक्षा के नींबू मत निचोड़, क्योंकि मैंने पूरे शाश्त्र को निचोड़कर स्ट्रो से पी लिया है| शायद तू नहीं जानती कि मेरी डकार से भी ज्ञान की खुशबू आती है, इतनी जिद कर रही है तो तुझे मंत्र का एक छोटा सा ट्रेलर दिखाता हूँ| चंद्रमुखी रागिनी सुहागिनी, राम तेरी गंगा मैली, मंदाकली तू कहा चली, शत्यम शिवम् सुन्दरम, गीतांजलि तू मत ले बली मच रही है तुझमें खलबली, आडा पाडा कौन पाडा और शक ने तेरा दिमाग उजाडा| अब बात यहाँ समाप्त हुई, खेल ख़तम पैसा हजम|
best 5 comedy monologue in hindi 2021 |
Monologue-15 – (एक दोस्त दुसरे से) – सुन बे तू एक ईसाई है और में एक मुसलमान और हम यहाँ बैठे पूजा के लिए नारियल छील रहे हैं, जिंदगी तो बस एक मजाक बनकर रह गई है, और तू टेंसन में ले.... में संभाल लूँगा| अबे यार इस लड़की को बड़ी जल्दी है आज फूल मर रही है, कल जूते मारेगी, इसका क्या करूँ..... आईडिया, इसका बाप सुपरस्टार कृष्ण राजू का फैन है और शायद प्रभास की फैन होगी| इसके फेनक्लब का ऐसा चक्कर चलाऊंगा, की दोनों बाप बेटी सुधर जायेंगे|
Audition Monologues.B वेबसाइट पर जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें|
0 Comments
If you have any doubts. Please let me know