Top 5 Emotional Monologues in Hindi 2021-22 |
Monologue-2– (एक लड़का और लड़की आपस में बात करते हुए) –
लड़की – तुम पागल हो गए हो क्या यहाँ
क्यों आ गए,
लड़का – तुम उस दिन मुझसे कुछ कहने वाली थी ना बस वही सुनने के लिए यहाँ आया हूँ,
लड़की – तुमने बहुत अच्छे से काम किया था बस उसके लिए थैंक्स बोलना था,
लड़का – नहीं बात कुछ और ही है,
लड़की – नहीं में सच बोल रही हूँ,
लड़का – तुम झूठ बोल रही हो,
लड़की – तो फिर सच क्या है,
लड़का – कि तुम मुझसे प्यार करती हो,
लड़की – क्या प्यार...... और तुमसे, मेरी मुलाकात तुमसे सिर्फ 4 दिनों के लिए हुई थी, और तुम्हें लगने लगा कि मुझे तुमसे सच्चा प्यार हो गया| मैं जानती हूँ कि पापा तुम्हें पसंद करते थे पर ये मतलब नहीं कि मुझे प्यार हो गया, मेरे हसी मजाक को तुमने प्यार समझ लिया,
लड़का – यकीन नहीं होता,
लड़की – तुम्हें यकीन हो ना हो कोई फर्क नहीं पड़ता और ना ही में तुम्हें यकीन दिलाना चाहती हूँ, प्लीज यहाँ से चले जाओ|
Monologue-3 – (एक लड़की लड़का बात करते हुए) –
लड़की – तुम्हारे लिए खूबसूरती के
क्या मायने हैं,
लड़का – मेरे जैसे मिडिल क्लास लड़के
को जो मिल जाये वही खुबसूरत है, वैसे आनेस्टी और फिटनेस,
लड़की – अगर तुम्हारी बीवी शादी के
बाद मोटी हो गई तो क्या छोड़ दोगे,
लड़का – ये भी कोई पूछने की बात है,
कोई लड़की जिंदगी भर वैसी ही रहे जैसा मैंने उसे पहली बार देखा था ये क्या गलत है,
लड़की – ये कैसे पॉसिबल है,
लड़का – ओके....... मान लो कल हमारी
शादी हो जाएगी और दो साल दारू पी पीकर मेरा पेट घड़े की तरह बाहर निकल आये तो तुम्हें
चलेगा,
Monologue-4 – (बाप बेटे से) एक बात का यकीन हो गया, यही कि तुझे पैदा करके मैंने बहुत बड़ी भूल की है, अगर तेरा मनहूस शाया इस घर पर पड़ा तो ना सिर्फ तेरी बहन की शादी रुकेगी, तेरे बाप का दिल भी धडकना बंद हो जायेगा| आज मेरा दिल ये दुआ कर रहा है, काश तू पैदा होते ही मर जाता एक दो आंसू बहा लेंगे, जब तक तू इस दुनिया में जिन्दा रहेगा हम बस रोते ही रहेंगे| तू अगले जन्म में मेरा बेटा मत बनना हो सके तो जन्म ही मत लेना|
Monologue-5 – (एक दोस्त दुसरे से) – तूने मुझसे बिना पूछे मेरी बेटी की शादी का वादा किया तो तेल लेने गया ऐसा वादा, अब तक मेरे बाप को हमारी फ़िक्र नहीं थी कहा सो रहे थे, बिज़नस की बात आई तो जाग गए, आज वो मेरी बेटी वजह से ही यहाँ आये हैं और तू.... तू जिंदगी भर उनसे माफ़ी मांगता रहा लेकिन फिर उन्होंने तुझे माफ़ नहीं किया, और तूने मेरा प्यार पाने में मेरी मदद की उसकी तुझे कितनी बड़ी सजा मिली| इसलिए में तुझसे प्यार करता हूँ, सिर्फ इसलिए तू मेरे बाप से भी प्यारा है, और हमेशा रहेगा तू मेरा सबकुछ है| अब बोल दोस्ती खून के रिश्ते से बड़ी है या नहीं, ये वो रिश्ता है जो कभी नहीं टूट सकता और इस रिश्ते के लिए में दुनिया का हर रिश्ता तोड़ सकता हूँ|
Monologue-6 – (बॉयफ्रेंड गर्लफ्रेंड से कहते हुए)- मेरी दीदी चित्रा, पिताजी की मर्जी के खिलाफ उनकी शादी कराई गई... उसके बाद पिताजी का देहांत हुआ और में अपने आप को समझ गया, और उसी गिल्टी फीलिंग के साथ कुछ दिनों तक में इन्सान रहा ही नहीं और उस वक्त मैंने तुम्हारे बारे में भी नहीं सोचा आई ऍम सॉरी| उसके बाद हालात ठीक होने के बाद मैंने तुम्हारे बारे में सोचा, में कॉलेज गया... तुम्हारे दोस्तों से पूछा लेकिन किसी को पता नहीं था| फेसबुक अकाउंट नहीं था तुम्हारा नंबर नहीं था और तुम्हारे घर का एड्रेस भी चेंज हो गया था, फिर मैंने सोचा कि तुम बदल गई हो, लेकिन तुमसे मिलने के बाद पता चला, कि मेरी तरह तुम भी नहीं बदली| मेरे हालातों कि वजह में तुम्हें दूर करना चाहता था, लेकिन उस वक्त हालात ही ऐसे थे इसलिए, इसका मतलब ये नहीं कि तुमसे प्यार नहीं था|
Top 5 Emotional Monologues in Hindi 2021-22 |
Monologue-7 – (एक लड़का एक लड़की से कहते हुए) – मैं अपने पापा को बहुत चाहता हूँ, इतना चाहता हूँ कि विदेश में जब मैं मास्टर्स कर रहा था, तब उन्हें इतने फ़ोन किये कि कोई अपनी गर्लफ्रेंड को ना करे, उनके जाने के बाद मुझे कुछ महसूस नहीं हुआ| उनके जाने के बाद सब लोग रोये पर में नहीं रोया, मेरी आँख से एक आंसू तक नहीं बहा........ अगर आंसू बयाँ करते हैं कि हम किसी से कितना प्यार करते हैं, तो में जिंदगी भर भी रोऊ ना तो भी में उनके लिए अपना प्यार नहीं दिखा पाउँगा, मुझे... मुझे लगता हैं कि में एक पत्थर दिल कोल्ड हार्टेड इन्सान हूँ, मुझमें कोई इमोशन्स नहीं हैं, मैं अपने पिता को इतना चाहता था कि मुझे लगता ही नहीं कि वो मुझे छोड़ कर कहीं चले गए हैं|
Audition Monologues.B वेबसाइट पर जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें|
0 Comments
If you have any doubts. Please let me know