ऑडिशन क्या है? | Audition Kaise Dete Hain In Hindi 2023


दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे  ऑडिशन क्या है?Audition Kya Hota Hai In Hindi. ऑनलाइन ऑडिशन कैसे दें, ऑडिशन देने के लिए क्या करना पड़ता है, ऑडिशन देने के बाद क्या होता है, मुंबई में ऑडिशन कहां होता है और ऑडिशन कैसे दिया जाता है, घर बैठे ऑडिशन कैसे दें तो पोस्ट पूरी पढ़ें आपको पूरी जानकारी एक ही पोस्ट में मिल जाएगी आपको इसे पढ़ने के बाद कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। 

ऑडिशन में क्या होता हैं?


ऑडिशन_क्या_है?
 ऑडिशन क्या है?,Audition Kaise Dete  Hain In Hindi 2022-23


ऑडिशन एक तरह का इंटरव्यू होता है मान लो कि आप कहीं जॉब की लिए जाते हैं तो वहाँ आपका इंटरव्यू होता है, ठीक वैसे ही यहाँ एक्टर सिंगर ये ऑडिशन के लिए जाते हैं, फिल्म इंडस्ट्री में जो भी प्रदर्शित करने वाली कला होती है, उसके लिए ऑडिशन होते हैं। ऑडिशन में वो आपको बुलाते हैं और  आपसे वो डाइलॉग या गाना गवाते हैं। मतलब ये नहीं है कि आप कितने बड़े एक्टर हैं मतलब सिर्फ इतना सा है कि आप उनकी जरूरत के हिसाब से परफ़ोर्म कर पाते हैं कि नहीं, उनकी कास्टिंग के रोल में फिट बैठते हैं या नहीं, क्योंकि उनकी requirement उनको पता होती है आपको नहीं। तो आपको अपनी तैयारी इतनी बेहतर करनी है कि उनकी जो जरूरत है वो आप से पूरी हो जाए। तभी आपको मौका मिल सकता है।

तो ऑडिशन ज्यादा कुछ नहीं है बस आपका एक स्क्रीन टेस्ट है, लुक का टेस्ट है, आवाज का टेस्ट है। मतलब कि आपकी जो पूरी पर्सनैलिटी कैसी है, आप कैसे दिखते हैं, आप कैसे बोलते हैं, डाइलौग कैसे याद करते हैं, इन सब चीजों को ऑडिशन में देखा जाता है। Audition Monologues.B


ऑडिशन कहाँ होते हैं?

ऑडिशन अलग-अलग प्रॉडक्शन हाउस के स्टुडियोस में होते हैं, और वो स्टुडियोस प्रॉडक्शन के अंदर भी हो सकते हैं और बाहर भी हो सकते हैं, बहुत से लोग सोचते हैं कि ऑडिशन मुंबई फिल्म सिटी में होते हैं  और वहीं जाकर मौका मिल सकता हैं, तो आप गलत सोच रहे हैं। होता ये है कि प्रॉडक्शन हाउस में एक छोटा सा ऑडिशन रूम या स्टुडियो होता है उसमें एक कैमरा होता है और एक कास्टिंग डाइरेक्टर या डाइरैक्शन टीम से कोई होता है, वो आपको कैमरा में शूट करते हैं। तो वहाँ की आपको अलग-अलग इन्फॉर्मेशन पता होनी चाहिए, और इसको आप आसानी से पता कर सकते हैं। जब से कोरोना आया है तब से कास्टिंग का प्रोसैस पूरी तरह से बादल गया है, अब ज़्यादातर ऑडिशन ऑनलाइन हो रहे हैं। हम में से सोशल मीडिया सब यूस करते हैं, जैसे इन्स्टाग्राम, फेसबुक, व्हाट्सअप ऐसे ही कास्टिंग कॉल सोशल पेज्स बहुत सारे हैं। अब ज़्यादातर कास्टिंग डाइरेक्टर अपने सोशल मीडिया ग्रुप्स में कास्टिंग की इन्फॉर्मेशन पोस्ट करते हैं, आप उन ग्रुप्स को देखिये और समझिए कि वो कास्टिंग कॉल आपके लिए है या नहीं, और उसमे देखिये कि अगर कॉल करने को बोला है तो कॉल कीजिये, नहीं तो आप उस जगह पर जाकर ऑडिशन दे सकते हैं।

आपको बता दें कि ऐसी कोई एक मुख्य जगह नहीं है जहां ऑडिशन होते हैं, बहुत सारी जगह हैं मुंबई में.. 

1. अंधेरी वेस्ट

2. आराम नगर

3. गोरेगांव

 

और भी बहुत सारी जगह हैं जहां ऑडिशन होते हैं, अलग अलग जगहों पर होते ही रहते हैं और ऑडिशन अपडेट का सबसे अच्छा तरीका यह है कि आप ऑनलाइन सर्च करें सोशल मीडिया पर। और अगर सिर्फ मुंबई में बॉलीवुड का ही अनुमान लगाएँ तो रोज 500 से 700 ऑडिशन होते हैं, जैसे फिल्म, टीवी, फोटोशूट, वेबसिरीज़ और जो भी प्रदर्शित काला हैं। आपको फिर बता दें कि ऑडिशन की कोई एक जगह नहीं है, ये अलग-अलग जगह होते हैं बस आपको पता करते रहना चाहिए।

 

तैयारी कैसे करें?

सबसे पहले जब आप ऑडिशन रूम में जाते हैं, तो वहाँ पर जो भी लोग हैं जैसे डाइरेक्टर या कास्टिंग डाइरेक्टर या कैमरामैन। उनसे स्क्रिप्ट लीजिये स्क्रिप्ट लेने के बाद उनसे उसके बारे में पूछ लीजिये कि सर मुझे इसके बारे में कुछ बता दीजिये जैसे कैरक्टर की डिटेल्स, वो आपको बता देंगे। उसको ध्यान से सुनें और खुद को उनके सामने ज्यादा स्मार्ट नहीं बनाना है जैसे कि वो कैरक्टर के बारे में बता रहे हैं, और आप बीच में ही उन्हें रोक दें कि हाँ सर में समझ गया, ऐसा नहीं करना है क्योंकि आप से ज्यादा वो उस कैरक्टर को जानते हैं, और ये गलती आज बहुत सारे नए एक्टर करते हैं तो आप ऐसा ना करें इससे आपकी परफॉर्मेंस पर फर्क पड़ सकता है, वो जो भी बता रहे हैं उसे सुनें अगर कुछ समझ नहीं आ रहा है तो उनसे पूछ लें, वो आपको जरूर बताएँगे। कभी भी अपने मन से ना सोचें कि ये कैरक्टर ऐसा होगा क्योंकि आप कुछ और सोच कर परर्फ़ोर्म करेंगे जबकि उनको कुछ और चाहिए था तो भी गड़बड़ हो सकती है। तो आपको सिर्फ इतना करना है कि बिना डरे उनसे स्क्रिप्ट लो और अकेले में जाकर उसे कई बार याद करो जब तक वो ठीक से याद ना हो जाए, वहाँ कोई टाइम लिमिट नहीं होती है आप 30 मिनट्स भी ले सकते हैं 40 मिनट्स ये आप पर निर्भर करता है कि आप कितना जल्दी याद करते हैं। लेकिन जब जाएँ बिलकुल तैयार हो कर जाएँ, और एक बार में ही परफ़ोर्म कर दें।

 

ऑडिशन कैसे दें?

जब आपने डाइलॉग याद कर लिया तो अब आप बिना डरे ऑडिशन रूम में जाइए और स्माइल करते हुए कैमरा के सामने जाएँ, और अब उनसे पूछिए कि मुझे इंट्रो देना है कि नहीं। अगर वो बोलते हैं कि इंट्रो देना है तो इंट्रो दें, प्रोफ़ाइल दें और उसके बाद अपना डाइलॉग शुरू करें और बोलते वक्त आपसे अगर कोई गलती हो जाए, तो अपने चेहरे के हावभाव से मत बताओ कि गलती हो गई, आप उस गलती को नज़रअंदाज़ करके आगे बढ़ें और परफ़ोर्म करें। कई बार तो लोगों को पता भी नहीं चलता कि आपसे कोई गलती हुई है।

 

ऑडिशन का रिज़ल्ट कब पता चलता है?

रिज़ल्ट तो तब पता चलता है जब आपका सेलेक्शन हो जाता है, अगर आपका सेलेक्शन हो जाता है, तभी कास्टिंग डाइरेक्टर का फोन आएगा कि आपका इस रोल के लिए सलेक्शन हो गया है, आप दोबारा आ जाइए और जानकारी ले लीजिये जैसे शूटिंग कब है। अगर फोन नहीं आया इसका मतलब सलेक्शन नहीं हुआ।

अब अगर सलेक्शन हो जाता है तो अगर कोई सिरियल है तो उसमे 3-5 दिन में पता चल जाता है, अगर  ऍड फिल्म है तो भी 2-5 दिन में पता चल जाता है, वेब सिरीज़ में 15-30 दिन टाइम लग जाता है, और फिल्म के लिए सबसे ज्यादा टाइम लगता है 7 दिन से 3 महीने तक का ये उनके शूटिंग पर निर्भर करता है। इसमे इतना टाइम लगने का मतलब है कि इसकी कास्टिंग सिर्फ एक ही बार होती है, और जैसे कोई सिरियल है जिसमे कोई कैरक्टर ज्यादा नहीं चला तो वो उसे बादल देते हैं लेकिन फिल्म में ये नहीं होता। Audition Monologues.B


फ़्रौड कास्टिंग का पता कैसे लगाएँ?

अगर आपने ऑडिशन के लिए अप्लाई किया और वहाँ से फोन या व्हाट्सअप पर मैसेज आये कि मुबारक हो आपका सलेक्शन हो गया है और आप हमें 2 हजार या 5 हजार रुपये सेक्युर्टी फीस जमा कर दीजिये और हम आपको फ़ाइनल लौक कर देते हैं और हमारा शूट इस डेट को, तो ऐसों से सावधान रहें और किसी कोई भी एक्टिंग के नाम पर या आर्टिस्ट कार्ड के नाम पर या सेक्युर्टी के नाम पर किसी को भी एक रुपया नहीं देना है ये सब फ़्रौड होते हैं। आपसे पैसे लेने के बाद आपको ब्लॉक कर देंगे और कभी आपको नहीं मिलेंगे।

 

घर से ऑनलाइन ऑडिशन कैसे भेजें?

सबसे पहले आपको कास्टिंग कॉल का पता करना है कि आज ऑडिशन कहाँ कहाँ हो रहे हैं अगर आपको नहीं पता कि ऑडिशन कैसे पता करें तो मैंने इसी पोस्ट में ऊपर बताया है, उसके एक मोनोलोग या डाइलॉग याद करें और उसे अपने फोन से शूट करें मोबाइल का कैमरा आइ लेवल पर सेट करें जिसमें आप सीने तक कैप्चर हो रहे हों, और आपको डाइरैक्ट कैमरा में नहीं देखना कैमरा से थोड़ा अलग देखना है, और landscap mode पर शूट करें। जिसमें चेहरे पर लाइट सही से आ रही हो और आवाज साफ होनी चाहिए, शूट करते समय बैक्ग्राउण्ड बिलकुल फ्लैट होना चाहिए, मतलब पीछे दीवार या कपड़ा ज्यादा रंगीन नहीं होना चाहिए सफ़ेद या काला हो तो ठीक होगा, और अब हल्की सी स्माइल रखिए और शांति से खड़े हो जाएँ, और आप जो भी बोलें वो एक भाषा में बोलें जिसमे आप ठीक से बोल सकें फिर चाहे वो हिन्दी हो या इंग्लिश। पहले आप इंट्रो बोलें और फिर मोनोलोग बोलें शूट करके कास्टिंग डाइरेक्टर व्हाट्सअप या ईमेल पर भेज दें।   

 


Conclusion

तो मुझे उम्मीद है इससे आपको ऑडिशन के बारे में काफी जानकारी मिली होगी जैसे कि Audition Kya Hota Hai In Hindi. ऑनलाइन ऑडिशन कैसे दें,  मुंबई में ऑडिशन कहां होता है। मैंने इस में काफी कुछ बता दिया है जो कोई भी एक साथ नहीं बताएगा, और हाँ आप ऑडिशन ज्यादा से ज्यादा दें, क्योंकि इससे आपकी प्रैक्टिस होती है और आप एक्टर के तौर पर निखरते हैं। लेकिन आपकी performance अच्छी नहीं है तो किसी एक्टिंग बुक से या कहीं से सीख लीजिये फिर ऑडिशन दीजिये। आधी आधुरी तैयारी के साथ अगर ऑडिशन देंगे तो गिने चुने लोग ही हैं कास्टिंग डाइरेक्टर, उनके सामने बार बार खराब ऑडिशन ना दें क्योंकि एक टाइम बाद वो आपको सिरियस नहीं लेंगे और आपको काम मिलने में परेशानी आ सकती है। तो ध्यान रखें और अच्छे से ऑडिशन दें।

Audition Monologues.B


FAQ :


Q.1 क्या हम घर से ऑडिशन दे सकते हैं?  

Ans. जी हां हम घर से ऑनलाइन ऑडिशन दे सकते हैं। उसके लिए सबसे पहले हमें कास्टिंग कॉल का पता करना होगा उसके बाद अपने मोबाइल से ऑडिशन रिकॉर्ड करके वॉट्सएप या ईमेल के द्वारा कास्टिंग डायरेक्टर को भेज सकत हैं।

Q.2 क्या फ्रॉड कास्टिंग भी होती है? 

Ans. हां आज फिल्म इंडस्ट्री में फ्रॉड कास्टिंग बहुत हो रही है, जैसे आपने किसी कास्टिंग कॉल के लिए अप्लाई किया और बदले में अगर उसने पैसे मांगे तो समझ जाए कि ये फ्रॉड है, क्योंकि कास्टिंग का कोई पैसा नहीं लगता है। ज्यादा जानकारी के लिए ऊपर पढ़े


Q.3 ऑडिशन देने के लिए क्या करना पड़ता है?

Ans. सबसे पहले तो आप ये पता करना होता है कि ऑडिशन कहां हो रहे हैं आपकी उम्र के लायक, उसके बाद वहां जाना होता है फिर स्क्रिप्ट लेनी होती है, और उस मोनोलोग को कैमरा के सामने परफॉर्म करना होता है।


Q.4 मुंबई में ऑडिशन कहां होते हैं?

Ans. मुंबई में कोई एक फिक्स जगह नहीं है जहां ऑडिशन होते हों, ये अलग अलग जगह होते हैं, जैसे अंधेरी वेस्ट, आराम नगर, गोरेगांव और भी जगह हैं।




अगर आपको Monologues In Hindi For Audition के लिए चाहिए तो कमेंट करें या

Monologues In Hindi के यहाँ क्लिक करें- Click here

              

    

 

 

 

Post a Comment

0 Comments