Best 6 Hindi Monologues and Dailogues for Audition 2022-23 | Best acting audition monologues , Monologue Script in Hindi

यहाँ आपको हर तरह के Best acting audition monologues मिलेंगे जिन्हें आप अपने औडिशन में परफ़ोर्म कर सकते हैं, और मोनोलौग्स जैसे Monologue Script in Hindi के लिए साइट पर विजिट करें। Click Here 


Best Acting Audition Monologues
Best acting audition monologues , Monologue Script in Hindi



Monologue-77-(एक भाई दूसरे से पूछता हुआ)–

पहला- ओए अकाउंट से पैसा कहा गया,

दूसरा- मुझे नहीं पता,

पहला- हे, झूठ मत बोल पेंटिंग खरीदी तूने, 20 लाख रुपये खर्च करके पेंटिंग खरीदी तूने वो भी अपनी गर्लफ्रेंड के लिए,

दूसरा- भैया आप टेंशन मत लो में पैसों का अरैंजमेंट कर दूंगा,

पहला- हे, वो तेरे अकेला का पैसा नहीं था वो हम सब की मेहनत की कमाई थी, तब उसके बाप के धोके की वजह से हम रोड़ पर आ गए थे, आज हम उसे धोखा देने की वजह से रोड़ पर आ जाएंगे। अगर ऐसा ही रहा तो रोड़ पर खड़े होके भीख मांगनी पड़ेगी हमें, वैसे तुम्हें सुनने का कोई मतलब तो है नहीं जरा पापा को देखो इस दुनिया से जल्दी ही जाने वाले हैं, लेकिन बदला लेंगे, मैं जा रहा हूँ उनके पास सब कुछ सच बताने। Best acting audition monologues



Monologue-78- ( एक लड़का अपने बाप से कहते हुए)- मैंने आपसे झूठ बोला था सब कुछ झूठ था पापा उसके खिलाफ केस करना उसका कोट में आना सब झूठ था, बस आप खुश रहें इस लिए बोला। आप जैसा सोच रहे हैं वैसा नहीं है वो बिलकुल अलग है उसे कोई छू तक नहीं सकता, और यही सच है आप ये समझ जाएँ तो बेहतर होगा। आपका बदला लेने के चक्कर में लकी ने 15 करोड़ की पेंटिंग उसकी बेटी को दे दी, सब बर्बाद हो गया, आपने मेहनत से पाला लेकिन बर्बाद भी आप ही कर रहे हैं, ये सही नहीं है पापा। मैं बचपन में फ़रारी में घूमता था ये इंपोर्टेंट नहीं है मेरे लिए, अपनी मेहनत से रेंज रोवर खरीदी ये इंपोर्टेंट है। पापा मेरी फॅमिली है मुझे अपनी फॅमिली को संभालना है, माफ करना.... ।



Monologue-79- (एक आदमी लड़के से कहते हुए)- ये मेरा एक्सैस कार्ड है इससे मेरे ऑफिस में कहीं भी कभी भी किसी भी रूम में एंटर कर सकते हो इतनी मेहनत की जरूरत नहीं है, कोशिश करो। चलो में तुम्हें कुछ दिखाता हूँ, ये एक यूएसबी टबलेट कनैक्टर है। मेरे अकाउंट में लॉगिन होने के हर बाद नया पासवर्ड दिखाता और सिर्फ 30 सेकंड ही रहता है। इसे हैक करना आसान नहीं है। कुछ देर पहले मैंने तुम्हें कुछ याद रखने को कहा था, टेंशन लेते हुए आओ, मैं तुम्हारे लिए नहीं आया, अपनी बेटी के लिए आया हूँ। हर लड़की की जिंदगी में दो फ़ेस होते हैं, बिफोर लव, आफ्टर लव। प्यार करने से पहले बाप हेरो होता है और प्यार करने के बाद विलन हो जाता है क्योंकि प्यार के लिए ना बोलता है वो, लेकिन में क्यों ना बोल रहा हूँ उसे पता होना चाहिए, इसलिये उसे साथ लेकर आया हूँ। 

Best 6 Hindi Monologues and Dailogues for Audition 2022-23 


     

Monologue-80- (एक आदमी लड़के से कहते हुए)- हैड मसाच, शॉपिंग, नए जूते अच्छे लग रहे हो, मेरी साइकोलोजी को अच्छे से समझते हो तो हार भी अच्छी ही होनी चाहिए, वैसे भी भागते वक्त सूट चाहिए ना। तुम्हारे पापा ने भी भागते वक्त सूट ही पहना था, गुड... अपने पापा को फॉलो करो लेकिन कुछ मिनट का ही टाइम है। ये कल का न्यूज़ पेपर तुम्हारे पापा का कोलैब्स, ये परसों का न्यूज़ पेपर फरार हुआ तुम्हारा बाप और ये उससे अगले दिन का पेपर पहचान बदलने वाला तुम्हारा बाप, ये लेजा कर अपने पापा को दिखा दो मरते मरते खुशी मिलेगी, और इस चेक को रख लो बाद में काम आएगा, में जनता हूँ पैसे नहीं हैं, चलो निकलो। Audition Monologues.B



Monologue-81- (एक लड़का एक आदमी से कहते हुए)- लड़का- सर में आपसे एक झूठ बोलूँगा, उसे आप झूठ मानेंगे तो सच हो जाएगा और सच मानेंगे तो झूठ हो जाएगा। मतलब ये कि आपका बैंक बैलेन्स ज़ीरो है, यकीन ना हो तो चेक कर लो, आइ एएम सिरियस।

आदमी- कैसे किया,

लड़का- सिम्पल सर आपने झूठ मान लिए तो ये सच हो गया,

आदमी- ये सेटेलाइट से जनरेट किया हुआ पासवर्ड है, तुमने इसे हैक आखिर किया कैसे,

लड़का- आप बिलकुल सही हो सर, हैक करना मुश्किल था लेकिन देख कर टाइप करना आसान,

आदमी- मैं समझा नहीं,

लड़का- मैं बताता हूँ, जब मेरी आपसे पहली मीटिंग हुई थी तभी मैंने आपकी टेबल में केमरा लगा दिया था, आप यहाँ पासवर्ड देख के ऐसे टाइप करते हो राइट, पर मेरा सिस्टम वहाँ केमरा देख कर ऐसे ही टाइप कर देता है। मैं समझ सकता हूँ सर कि ये सब कैसे हुआ ये ही सोच रहे हैं ना बहुत आसान है, हम दोनों में एक चीज कॉमन है और वो है जीनियस गिरि बस उसकी का इस्तेमाल किया।    



Monologue-82- (बाप बेटे से कहते हुए)- क्या हुआ तुझे, ओह तेरा तो आज इंटरव्यू है, अभी तो आठ बज रहे हैं इंटरव्यू दस बजे है, दो घंटे में दुबई से लौट आते हैं लोग। ये ले अपनी माँ की दवाई ले के देजा, फिर दे आना अपना इंटरव्यू। हे, हम मिडिल क्लास हैं, जिंदगी की गाड़ी ईएमआई के पहियों पर चलती है, भरते भरते कोमा में चले जाओ। 

Audition Monologues.B

Post a Comment

0 Comments