एक्टिंग के लिए हिंदी मोनोलॉग 2021-22

 

Monologue-1 - न में तुम्हारे लिए सही हूँ न तुम मेरे लिए सही हो , इसलिये हम दोनों को एक साथ रहना चाहिए| हम हमेसा hot and sweet कहते हैं , hot and hot, sweet and sweet नही कहते| मैं जनता हूँ हम दोनो अलग हैं, हम में झगडे होंगे जरुर होंगे हर रोज होंगे, लेकिन अलग रहकर झगड़ने से अच्छा है साथ रहकर झगड़ते हैं| सोच कर देखो | वैसे भी तुमसे इतना प्यार करता हूँ कि तुम्हारी भलाई के लिए ही तुम्हें छोड़ दिया था|


एक्टिंग के लिए हिंदी मोनोलॉग 2021-22, acting dialogue script in hindi
एक्टिंग के लिए हिंदी मोनोलॉग 2021-22


Monologue-2 Army- क्या कहा ? ऐसा क्या है बॉर्डर पर, पता नहीं इंडिया आपके लिए क्या है पर मेरे लिए इंडिया मेरा घर है| जब में अकेला बॉर्डर पर खड़ा हो कर इस देश की रक्षा करूँगा और सिर्फ मेरे भरोसे पर इस देश की जनता, देश के 140 करोड़ लोग अपने घरों में शांति से सो जायेंगे, बस वो एहसास मेरे लिए काफी होगा कि में बॉर्डर पर अकेला जाकर खड़ा रहूँ|


Monologue-3 मैं प्यार व्यार को नही मानता, प्यार से इन्सान जंजीरों में बंध जाता है और इन्सान किसी काम का नहीं रहता| relationship पिंजरे में कैद जानवर की तरह होती है जिसमें इन्सान कभी आजादी से साँस नहीं ले पाता, और ये सोच नहीं सच है| 



Monologue-4 अगर किसी लड़की को बोलोगे तो वो तुम्हारे बारे में, खानदान के बारे में, कुंडली के बारे में पूछेगी, लेकिन अगर मौज-मस्ती के लिए बोलोगे तो ये सब नहीं पूछेगी, सिर्फ मजे लेगी और चलती बनेगी| 1 लीटर दूध के लिए भैंस नहीं पालनी चाहिए|


एक्टिंग के लिए हिंदी मोनोलॉग 2021-22, acting dialogue script in hindi
एक्टिंग के लिए हिंदी मोनोलॉग 2021-22


Monologue-5 हर एक पिता अपने बेटे को जीतता हुआ देखना चाहता है, जीवन में भी प्यार में भी| कुछ चीजों के बगैर हम अपनी जिंदगी सोच भी नहीं सकते| बिना रोये स्कूल जाना, बिना रोये साइकिल सीखना, बिना प्यार किये 10वीं पास करना, लेकिन प्यार में जितना-हारना नहीं होता प्यार में तो सिर्फ प्यार होता है| अगर जीतेंगे तो लड़की अपने साथ होगी और अगर हारेंगे तो उसकी यादें अपने दिल में होंगीं, क्योंकि Love stories and feelings don’t.


Monologue-6 – Female- कैसे हो आप, में ये सोचकर अलग हुई थी कि इन गाँव वालों के साथ रहकर आप भी जानवर बन जायेंगे, मैंने आपको उस गुनाह की सजा दी, जो गुना आपने कभी किया नहीं था मुझे माफ़ कर दीजिये| भले ही में आपसे दूर चली गई लेकिन मैंने अपने बेटे को आप ही के संस्कार दिए हैं, उसे प्यार बाँटना सिखाया है वो आप ही के जैसा है, अब आप चाहो तो इसकी सजा दे सकते हो|


Top 5 Sad Monologues in Hindi for Audition 2021, Emotional monologues
Top 5 Sad Monologues in Hindi for Audition 2021

                             

Monologue-7 – जिसका लव फेल होता है वो प्यार करना बंद नहीं करता, बस दिखाना बंद करता है और मेरा क्या है सर सबकुछ भूल कर ख़ुशी से जॉब कर रहा हूँ| पता है मेरी कहानी में एडवांटेज क्या है, मैंने गाँव की लड़की छोड़कर शहर की लड़की से प्यार किया, (आँखों में आंसू भरे हुए)  इसलिए जिंदगी में दूसरी बार मुझे उसे देखना नहीं पड़ेगा और इससे जीना काफी आसान हो जायेगा| ऊपर वाला बहुत शातिर है झूठ बोलने के लिए मुंह दिया है और सच कहने के लिए आँखें, सोचते हैं मगर भूल कहाँ पाते हैं अंकल|

                   Break

स्कूल का न्यूटन स्लौ याद नहीं रहता, इंटर में पढ़ा हुआ ओमस्लौ याद नहीं रहता, ना ही इन्जिनीरिंग की कोई थ्योरी याद रहती है, लेकिन जिस लड़की से प्यार करते हैं ना उसे कहाँ देखा, कब देखा, किन कपड़ों में देखा सबकुछ याद रह जाता है| जिस पढ़ाई को याद रखेंगे ये सोचकर पढ़ते हैं उसे भूल जाते हैं और जिस लड़की को भूलना है वो हमेशा याद रहती है, मरते दम तक नहीं भूल पाते| प्यार ना मिलने पर आपको बहुत सारी बातें समझ में आती हैं, जब रात को सोने से पहले उसकी याद आ जाती है ना, तो घर वालों से छुप कर रात को रोना पड़ता है, और ये बहुत मुस्किल होता है अंकल|


Monologue-8 – (मुस्कुराते हुए कुत्ते से बातें करते हुए) बचपन में किसी ने मुझसे कहा था कि कुत्ते से मेरी जान को बहुत खतरा है, मुझे लगता था कि अगर मुझे कुत्ता काटेगा तो मुझे रेबिस जैसी बीमारी होगी और में मर जाऊंगा, लेकिन ये नहीं पता था कि इस तरह का खतरा हे भगवान क्या करूँ| उस दिन तुमने मुझे, में लकी नहीं हूँ ऐसे पहचाना, तो में खुद को खिलाडी और तुम्हें बेवकूफ समझता था, बेवकूफ तुम नहीं हो में ही बेवकूफ हूँ| अगर में ही लकी हूँ ये तुमने पहचान लिया, तो वो लड़की मुझसे शादी कर लेगी इसलिए तुमने जान बूझकर नहीं पहचाना ना, खिलाडी है तू खिलाडी है|

                         Break  

किसी लव स्टोरी में या तो कोई बाप या कोई रिश्तेदार या भाई विलन बनता है, उसके साथ झगडा करके, पैर पकडके मार खाके वो उस लड़की को पा भी सकता है, लेकिन मेरी किस्मत तो देख बॉस मेरी लव स्टोरी में तू ही विलन है, में तेरे सामने क्या कर सकता हूँ| तुझे एक बात पता है, हम लड़के किसी लड़की से अगर एक बार प्यार का लेते हैं ना तो बात ख़तम वही सबकुछ होती है, उसके बाद अगर सामने कोई हीरोइन भी आएगी ना तो पसंद नहीं आएगी, बस वही हमारा माइनस पॉइंट है|

                


Monologue-9 – अरे यार जितनी तेजी से आज रिश्ते बदलते हैं उतनी तेज तो आने वाली बुलेट ट्रेन भी नहीं होगी, वैसे भी लाइफ शुरू से ही टेस्टलेस और होपलेस थी| ये मरने का शुभ आइडिया मेरे कमबख्त दिमाग को इससे पहले क्यों नहीं आया, शायद ये भी मेरा बेड्लक ही होगा, इस वक्त में अपनी कोल्डड्रिंक में नींद की गोलियां मिला रहा हूँ, अब तो ये साइनाईट भी बहुत महगा हो गया है, लेकिन में भी बहुत स्मार्ट हूँ दो पैकेट सस्ती वाली गोलियां लेके आ गया| अगर आज में मर भी गया तो किसी को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला, उल्टा पापा खुश और होंगे|


Audition ke liye monologues, audition script monologue in hindi
Audition ke liye monologues



Monologue-10 – क्या भरोसा तोडा, लडकियां हमेसा प्लान करके ही आती हैं तुम्हें मुझसे कई ज्यादा तुम्हारी security important है| हर लड़की एक लड़के बारे में 100 लोगों से पूछ कर उसका बैकग्राउंड जानकर, उसके बाद सोच समझ कर उसे आई लव यू कहती हैं, लेकिन हम लडके ऐसे नहीं होते हमें जब भी किसी से प्यार होता तो उसी सेकेण्ड वो कौन है उसका बैकग्राउंड क्या है, उसका कैरक्टर क्या है ये सोचे बिना ही हम उसे आई लव यू बोल देते हैं| ये होता है सच्चा प्यार हम लड़कों की यही तो परेशानी है| वैसे तुम हो कौन जो में तुम्हें हर वक्त सफाई देता फिरूं, में कैसा हूँ ये में अच्छी तरह से जनता हूँ तुम्हें कैरक्टर सर्टिफिकेट दिखाने की जरुरत नहीं है|


Monologue-11 – वो होता कौन है मुझे जॉब दिलाने वाला तुम तो ऐसे कह रही हो जैसे में कोई आवारा हूँ| देखो अगर तुम्हें मुझसे तकलीफ हो रही है तो तुम मेरा साथ छोड़ सकती हो, दुनिया की खुशी के लिए में अपने आप को बदल नहीं सकता| सिंगल रहो तो कहते हैं की लवर नहीं है, प्यार हो जाये तो कहते हैं सादी कब है, तलाक हुआ तो भी पूछते हैं ब्रेकअप हुआ तो भी पूछते हैं, खुसी से रहेंगे तब भी बात करते हैं दुखी होंगे तब भी बात करते हैं| मैं लोगों की बातों में नहीं आऊंगा और ना ही में अपने आप को बदलूँगा| तुम कहोगी कि पीना छोड़ दो, सिगरेट छोड़ दो तो में एक बार इस बारे में सोच सकता हूँ| मेरी माँ के लिए ये छोड़ दो मेरे बाप के लिए वो छोड़ दो किसी और के लिए वो सबकुछ छोड दो| अगर इस तरह में अपना कैरक्टर चेंज करता चला गया न, तो पहले तुम जिसे चाहती थी वो तुम्हे नहीं मिलेगा| तुम्हें में खो दूंगा इस डर से जैसा तुम कहोगी वैसा मुझे नाटक करना पड़ेगा और चहरे पर नकली मुस्कान बनाये रखना पड़ेगा, तो ऐसी जिंदगी मुझे मंजूर नहीं है|


Audition ke liye monologues, audition script monologue in hindi
Audition ke liye monologues

            


Monologue-12 – भाई ये लडकियां इतनी नकचड़ी क्यों होती हैं, दिखने में तो मासूम और क्यूट लगती हैं, गलती से अगर हाथ लगा दो तो कुत्ते की तरह खुर्राने लगती हैं| इंडियन लडकियां तो और भी बड़ी प्रॉब्लम हैं, उनसे दोस्ती करना ना मुमकिन है दोस्ती करना मतलब सुख चैन गवाना, पहले नींद उड़ जाती है फिर मेमोरी लॉस, अरे रोज जो काम में करता हूँ वो करना में भूल जाता हूँ| क्या है ये, किसी ज्ञानी परुष ने सही फ़रमाया है जितना आर्डिनरी फिगर, उतने ज्यादा नखरे, दिमाग का भुर्जी बना दिया|


          और मोनोलॉग के लिए इस पर क्लिक करे|


Post a Comment

0 Comments