Top 8 Dailogues in Hindi for Performing Audition 2021-22

Monologue-66(एक लड़की और आदमी आपस में कहते हुए)

लड़की - हेड्स ऑफ सर्कार अब समझ आया कि आप यहाँ कैसे शासन कर रहे हैं, इन्हें सासु माँ तो कह कर नहीं पुकारा लेकिन आपको ससुर जी कहने का मान कर रहा है, मेरे मुंह से सासु माँ बुलवाएंगे ऐसा आपने वचन दिया था, लेकिन बद्री ने भी मुझे एक वचन दिया है कि वो आकर मुझे यहाँ से ले जायेगा| आपने मुझे तो जाने से रोक लिया था लेकिन बद्री को यहाँ आने से कोई नहीं रोक सकता,

आदमी – मैं रोकूंगा अब तक मैंने 49, लोगों को टपकाया था ये 50वां होगा, इसे मारकर समाधी बनाऊंगा उसकी,

लड़की – सर्कार इस दुनिया में अत्यंत शक्तिशाली क्या है जानते हैं, क्या कहा प्यार..... नहीं बद्री, मेरे बद्रीनाथ उनकी ताकत को आजमाने की कोशिश मत करो, बर्बाद हो जाओगे|


Top 5 Angry Dailogues in Hindi for Performing Audition 2021-22, South movie attitude dialogue
 Top 5 Angry Dailogues in Hindi for Performing Audition 2021-22

Monologue-67 – (एक औरत लड़के से कहते हुए) – बिलकुल भगवन को ना मानने वाली लड़की को भगवान होते हैं ऐसा भरोसा क्यों दिलाया| उसे तुम पर विश्वास हो गया है, तुम आओगे ऐसा सोच कर इन्तेजार कर रही है वो, उस बुरी स्थिति मैं फसी उस लड़की को तुमने सामान क्यों भेजा| शंकर हो या अल्लाह हो भगवान कोई भी हो लेकिन वो इन्सान के रूप में ही आता है, अगर तुम नहीं जाओगे तो उसका भगवान पर से भरोसा उठ जायेगा, उसके बाद उसकी जान चली जाएगी|


Monologue-68(एक लड़का और एक लड़की लोगों से कहते हुए)

लड़काइसकी मान की इच्छा पूरी करूँगा इसलिए इसे यहाँ लेकर आया, में इस लड़की से प्यार करता हूँ इसी वहम में तुमने इतना खून बहाया ना, में इस लड़की से ही नहीं संसार की किसी भी लड़की से प्यार नहीं करता| मेरा जन्म मेरे गुरु के लिए है,

लड़की – गुरु जी उसे रोकिये, ज्योति को देखने से मन की इच्छा पूरी होती है ऐसा बोल कर हम जैसे भोले लोगों को भरोसा ना दिलाये कहिये इससे| बद्री मैंने किसे चाहा जानते हो......... तुम्हें, मैंने किसे प्यार किया जानते हो......... तुम्हें

ऐ बद्री तुम्ही ने कहा था ना कि यहाँ आने से हर इच्छा पूरी होती है, यहाँ कण कण में नारायण हैं, इसीलिए कहाँ कहाँ से नहीं आ रहे ये पागल लोग, वास्तव में भगवान है ही नहीं, सिर्फ बद्री क्षेत्र में ही नहीं इस पूरी दुनिया में भी भगवान नहीं हैं, विश्वास मत, यकीन मत रखो|


Monologue-69(गुरु अपने शिष्य से लड़की के बारे में कहते हुए) – रुक जाओ बद्री उस भगवान से तुम जितनी भक्ति करते हो, उससे कहीं बढ़ कर इस लड़की में तुम्हारे लिए प्यार है, मेरे शिष्यों में से कोई भी मेरा वारिस बन सकता है लेकिन उस लड़की के दिल में तुम्हारी जो जगह है उसे कोई नहीं ले सकता| बद्री श्रीहरि विष्णु इस क्षेत्र के कण कण में हैं ये साबित करने का जिम्मा मेरा है, अब तक तुम मेरे आदर्शों के लिए जी रहे थे लेकिन अब तुम जीओगे उस लड़की के लिए|


Monologue-70(दो दोस्त बार में बात करते हुए)

पहला दोस्त – भईया को मुझ पर शक हो गया अब वो मुझे नहीं छोड़ेंगे,

दूसरा दोस्त – आप ऐसे दारू पीते रहोगे तो प्रॉब्लम सोल्व होगी क्या,

पहला दोस्त – तू मेरे भाई को जानता नहीं है,

दूसरा दोस्त – अगर में आपकी जगह होता ना तो.........

पहला दोस्त – तो क्या कर लेता तू, अरे बता ना क्या कर लेता तू,

दूसरा दोस्त – उसे मार देता, कब तक साला बड़े भाई की परछाई बन के जिंदगी काटोगे, अगर में किसी भाई के डर से अपने प्यार की क़ुरबानी दूँ तो धिकार है मेरे प्यार पर, लेकिन अगर में अपने बड़े भाई को रास्ते से हटाऊ तो एक तीर से दो निशाने| पहला मेरे दिल की धड़कन मेरी होगी और दूसरा बड़े भाई की पोजीशन|


sad monologue script in hindi, Best Sad Heartbreak Audition Monologue in Hindi
Best Sad Heartbreak Audition Monologue in Hindi 

 

Monologue-71 – (एक लड़का दुसरे से कहते हुए) – वैसे तू मरना क्यों चाहता है, ओह प्यार का मामला है फिर तो मरजा कुछ गलत नहीं होगा| वैसे जब तूने पिछला जॉब छोड़ा था तो अपने बॉस को बताया था, और जब घर शिफ्ट किया था तब किसी बताया था..... ओह बताया था फिर तो अच्छा है| तो जॉब छोड़ते वक्त जॉब वाले को बताया, घर छोड़ते वक्त घर छोड़ने वाले को बता दिया, तो फिर साँस देने वाली माँ को सांस छोड़ते वक्त नहीं बताएगा, बताया क्या नहीं बताया, एक काम कर फ़ोन करके माँ को बता दे| लड़की के लिए जान देने की हिम्मत है माँ को बताने की हिम्मत नहीं है|

     Break                                                                     देख हमारी लाइफ हमारे अकेले की नहीं है, हमारी लाइफ हमारी फैमिली की है, हमारी लाइफ हमारे दोस्तों की है, हमारी लाइफ हम से कनेक्टेड हर इन्सान की होती है.......... तुझे कुछ हो गया तो पता है हम सबको को कितना दुख होगा| ठीक है अब तू क्या चाहता है वो लड़की तुझसे प्यार करे बस इतना ही ना........(फ़ोन पर बात करने के बाद) तूने सुइसाइड करने की कोशिश की ये बताया, तो उसने सिर्फ अपने बारे में सोचा, कि उसे कहीं कोई प्रॉब्लम ना हो जाये, ऐसी लड़की के लिए मरना चाहता है तू|

             

Monologue-72 – (एक लड़की एक लड़के से कहते हुए) – तुम्हारा यूँ मुझसे दूर जाना मुझसे बर्दास्त नहीं हो रहा, मुझे तुम बहुत पसंद हो, सोचा था कि जैसे ही तुम आओगे वैसे ही में तुम्हें अपने दिल की बात बता दूंगी, लेकिन मेरे बताने से पहले ही तुमने अपने दिल की बात घर वालों को बता दी, में तुमसे बहुत प्यार करती हूँ| बहुत सपने देखे तुमसे शादी करके इसी घर में रहने के, लेकिन इस घर में तो मेरी जगह किसी और को तैयार किया जा रहा है, लग रहा है उसने मेरी जगह छीन ली है| शादी का मंडप तैयार करने पर, इस शादी का कोई भी काम करने पर ऐसा लग रहा है, कि वो मेरे लिए होना चाहिए था|

                     Break                                   बचपन से नानी एक ही बात कहती आ रही थीं कि मेरा पोता ही तेरा पति बनाने वाला है, एक बार तुमसे भी कह दिया होता कि में तुम्हारी पत्नी बनूगी, तो शायद तुम भी मुझे उस नजर से देखते| मैं तुम्हें समझती हूँ इसलिए ये बात किसी को नहीं बताई मैंने, लेकिन आज जब तुमने पूछा तो खुद को रोक नहीं पाई और सब कह दिया| एक बात तो सच है, अपनों से कभी कुछ नहीं छुपाना चाहिये और अगर सही वक्त पर ना बता कर बाद में बताया तो खुद को कभी दुःख के सिवाय और कुछ नहीं मिलता है|


Monologue-73 – (एक लड़की एक लड़के से कहते हुए) – मेरी लाइफ में भी एक पागल था जो मेरे घर के पास ही रहता था, उसका नाम नहीं जानती लेकिन जब भी में उदास होती, मुझे हसाने आ जाता, पहली बार में उसकी वजह से हँसी और आज तुम्हारी वजह से| असल में मैं खुद को जाहिर नहीं कर पाती, बचपन से ही घर के हालात कुछ ऐसे रहे कि में हमेशा अकेली रही, कोई बात करने के लिए भी नहीं था, में बस खुद से ही बात करके वक्त काटती थी, में दूसरों के सामने कभी खुद को जाहिर नहीं कर पाई, पर किसी से अपने मन की बात कहकर बहुत अच्छा महसूस होता है, लेकिन बात करने के लिए कोई अपना भी तो चाहिए ना| पता नहीं क्यों तुमसे ये सब कहने को मन किया, थैंक्स फॉर कम इन टू माय लाइफ|           



Audition Monologues.B वेबसाइट पर जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें|


Post a Comment

0 Comments