Acting Monologues in Hindi for Auditions 2023

Monologue-42(एक लड़का लोगों से कहते हुए) – धरम मूलम इधम जगत......... ये सारा संसार सिर्फ पैसो पर चलता है, और इसी पैसे के लिए इन्सान अपने संस्कार भूलकर अपनों को भी मरने मारने पर उतर आता है, राक्षस बन जाता है| प्रॉपर्टी मेरे लिए मायने नहीं रखती, लेकिन दादाजी की बात मेरे लिए मायने रखती है कि उनकी पोती को खुश रखना है और मन की ख़ुशी के लिए दौलत की जरुरत नहीं|


Monologue-43(एक आदमी एक लड़के से कहते हुए) – तू मेरे साथ चल यहाँ इन लोगों के बीच रहेगा तो तेरी बची कुची हिम्मत भी खत्म हो जाएगी, ये सब तो वैसे भी जिन्दा लाशें हैं| अगर डर के साथ जीने की आदत पद गई तो जिंदगी भर अत्याचार सहेगा, अन्दर ही अन्दर घुटता रहेगा खुद को कोसता रहेगा लेकिन कुछ नहीं कर पायेगा, डर के आगे घुटने टेक देगा| सब भूल गए जो आदमी आपके हक़ के लिए लड़ा उसे आपके सामने मार दिया गया, जो आपके घरों को बचाना चाहता था उसे किसी ने नहीं बचाया, जब तक डरोगे डराने वाले पैदा होते रहेंगे| 10 भाड़े के गुंडे लाकर कोई इन्सान हजारों को डराता है, सोचो अगर हजार उसके सामने खड़े हो जाएँ तो| धमकाने वाले से अपने हक़ के लिए लड़ने वाले का दर्जा ज्यादा ऊँचा होता है, लड़ाई जीतने के लिए लड़ाई में उतरना पड़ता है, जो जिंदगी ऊपर वाले ने दी है उसे कोई नहीं छीन सकता|

Acting Monologues in Hindi for Auditions 2021, Script for Audition in Hindi 2021
Acting Monologues in Hindi for Auditions 2021

Monologue-44(एक लड़का एक गुंडे से कहते हुए) – चीटियाँ एक हो कर सांप को मार सकती हैं, घास को पिरो के मजबूत रस्सी बनाई जा सकती है, ये बेकार की बातें नहीं हैं, ये हकीकत है| आज तक जो डर इनकी आँखों में दिखाई देता था ना, आज वो तेरी आँखों में दिखाई दे रहा है, फिर कभी यहाँ आने की जर्रत मत करना, अगर आया तो तेरा क्या हाल होगा तू जानता है ना, हर बार में बचाने नहीं आऊंगा, चल निकल यहाँ से|


Monologue-45 (एक बाप और बेटा एक लड़की के बारे में बात करते हुए) – 

बाप कहाँ गया था,

बेटा वो हमारे घर में कराये पर जो लड़की आई है ना उसकी अनपैकिंग में मदद कर रहा था,

बाप सब कुछ अनपैक कर दिया, घर में कभी अपना बिस्तर तक नहीं लगाया तुमने और तुम चाहते हो कि हम तुम्हारी बातों पर यकीन कर लें कि तुम उसकी मदद कर रहे थे, तुम्हारे चेहरे पर पसीने की एक बूंद तक नहीं है, एक दम फ्रेश लग रहे हो तुम, ऐसा क्या जादू किया उसने,

बेटा मम्मी देखो ना पापा हर समय परेसान करते हैं मुझे,

बाप चलो बैठ जाओ, जानते हो मेरे दोस्त की बेटी है वो,

बेटा इसलिए तो मदद की पापा समझो ना

बाप उसका रिश्ता तय हो चुका है, हालाँकि उसके पिता उसे यहाँ भेजना नहीं चाहते थे, लेकिन मुझ पे भरोसा करके उन्होंने भेजा है, बात मदद करने तक ही रहे तो तुम्हारे लिए बेहतर होगा, हेलो क्या सोच रहे हो,

बेटा उसने मुझे बताया नहीं कि उसका रिश्ता पक्का हो गया है,

बाप उसको भी उसके पिता ने अब तक नहीं बताया,

बेटा तो ठीक है

बाप जब तक वो यहाँ पर है ये हमारी जिम्मेदारी है याद रहे, हमें इस बात का ध्यान रखना होगा कि तुम्हारा कोई दोस्त या कोई लफंगा उसे आकर प्रोपोस ना कर दे,

बेटा पापा आप भी ना किसी भी बात की टेंसन ले लेते हो, मेरे होते हुए उसे और कौन प्रोपोस करेगा हाँ, मेरा मतलब में किसी भी लड़के को उसे प्रोपोस करने नहीं दूंगा|


Acting Monologues in Hindi for Auditions 2021

 Script for Audition in Hindi 2021

 


Monologue– ( एक लड़का दुसरे लड़के से कहते हुए ) – पहला लड़का – तुम मेरी बहन को पहले से जानते हो

दूसरा लड़का – हाँ,

पहला लड़का – लेकिन तुम तो अपनी बहन के लिए आये थे ना,

दूसरा लड़का – नहीं...... तुम्हारी बहन के लिए,


पहला लड़का – तुमने ये बात मुझे पहले क्यों नहीं बताई,

दूसरा लड़का – उससे क्या होता..... बता देता तो तुम मुझे अपने परिवार से ये कहकर नहीं मिलवाते कि में तुम्हारा बेस्ट फ्रेंड हूँ,  

पहला लड़का – अपने मतलब के लिए मेरा इस्तेमाल मत करो,

दूसरा लड़का – तो इसमें गलत क्या है, तुम्हारी बहन ने मुझे धोखा दिया तो क्या में दर दर की ठोकरें खाऊं, या फिर तुम्हारे और मेरी बहन के प्यार के लिए तुम्हारे परिवार से प्लेटफार्म पर भीख मागूं, तुम अपनी बहन मुझसे सेट कराओ और में अपनी तुमसे,

पहला लड़का – सेट छी, में तुमसे बात ही क्यों कर रहा हूँ, में सीधे जाकर तुम्हारे पापा को बता दूंगा,

दूसरा लड़का – अच्छा, मेरे पापा कोई वैसे पापा नहीं हैं जो तुम्हारी बात सुनेगे, बहुत बुरे हैं वो ....... जात-पात का कीड़ा उनके दिमाग में बहुत अन्दर तक घुसा हुआ है, बाल कटवाने भी जाते हैं ना तो नाई सिर्फ अपनी जात का देखते हैं, और अगर नहीं हुआ तो अपने आप ही काट लेते हैं, 

पहला लड़का – आगे के तो ठीक है काट लेते होंगे लेकिन पीछे के,

दूसरा लड़का – मम्मी कटती हैं,

पहला लड़का – और शादी से पहले कैसे काटते होंगे,

दूसरा लड़का – प्रॉब्लम मेरे पापा के बाल हैं या तुम्हारी शादी, और वो होने के लिए तुम्हारी बहन और मेरा एक होना बहुत जरुरी है|


Monologue – (लड़का लड़की से कहते हुए) – जैसे जैसे उम्र बढ़ेगी आस पास के लोग बदलेंगे, हालात बदलेंगे ये दुनिया बदलेगी, लेकिन एक चीज कभी नहीं बदलेगी तुम्हारे लिए मेरा प्यार ये बढ़ता ही जा रहा है| नेट पर सर्च किया तो इससे अच्छा डायलाग और कोई नहीं था, इसलिए यही चिपका दिया|  

Monologue – (एक लड़का एक आदमी से कहते हुए) – अंकल छोटा मुंह बड़ी बात कहने जा रहा हूँ, हम जो चाहे खरीद सकते हैं, लेकिन अगर आप हमारे साथ रहें तो आपकी बेटी ये कभी नहीं भूलेगी| शादी के बाद सब बदल जायेगा, दिवाली होली पर आप बस फ़ोन करके उसका हाल चाल पूछेंगे, मेंहंगे तोफे भेजेंगे उन्हें बधाई देंगे बस, आप अपनी बेटी की शादी का पूरी तरह हिस्सा बन सकते हैं मौका मत गवाइए|

                                  

Monologue– सच्चा प्यार कामयाब होता है, जब तक उसकी शादी नहीं हो जाती तक हमारे प्यार में मेरा विश्वास ऐसे ही बना रहेगा| ये अच्छा है कि वो अपने पापा के करीब जा रही है लेकिन ये डर भी है कि कहीं वो मुझसे दूर ना हो जाये, उसे अपने पापा को बताना होगा कि वो मुझसे प्यार करती है और मेरे बिना रह नहीं सकती, कभी-कभी लगता है कि शायद वो मेरी हो ही नहीं पायेगी, अन्दर से रोता हूँ लेकिन बाहर से दिखा नहीं पाता, पता नहीं में जीत रहा हूँ या हार रहा हूँ|

Monologue- – तुम्हें लड़कों का एक सीक्रेट बताता हूँ, हम किसी लड़की को देखते हैं उसके साथ नैन मटक्का करते हैं, फिर नंबर एक्सचेंज होते हैं उसके बाद मिस यू बेबी मिस यू स्वीटी औ.... सो क्यूट| फेसबुक, व्हाट्सअप्प, पर एक दुसरे को पकाते रहते हैं, अपनी रातों की नींद हराम करते हैं, केंडल नाईट डिनर पर पैसे खर्च करते हैं|


                           Break इतनी मेहनत के बाद जब एक किश मिल जाती है तो हाय दिल खुस हो जाता है| ब्रेकअप के हालत देखते ही सेम प्रोसेस फिर से शुरू होता है, इसलिए लड़के सिर्फ इस प्रोसेस से प्यार करते हैं किसी लड़की से नहीं, फिर भी लड़कियों को लगता है कि लड़के उन पर मरते हैं| एक और राज बताऊँ लडकियां भी इसी प्रोसेस से प्यार करती हैं, लड़कों की फीलिंग्स से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता|     

Monologue- – क्या बताऊ यार एक लड़की परेशान कर रही है, उसकी वजह से रात की नींद हराम हो गई है, दो पैग ज्यादा पीकर सोना पड़ता है| कल रात मुझे मस्त नाचती हुई नजर आई थी, क्या मजा आया यार| उसकी कमर उसका फिगर बिलकुल ठंडी बियर की तरह है रे, जिसको देख के दिल को ठंडक मिले| मुझे उसको पीना है, लेकिन वो बहुत नखरे कर रही है| जब वो गुस्से से देखती है न तो मजा आ जाता है| गुस्से में क्या मस्त लगती है यार, में तो फ़िदा हो गया उस पर|  

Monologue- – प्यार उस बारिश की तरह है, जो कभी भी किसी भी वक्त बरस जाती है, प्यार हमें कभी भी किसी से भी हो सकता है| अगर उसमें पागलपन न हो तो वो प्यार ही कैसा| अगर प्यार में पागलपन न हो तो हम ताजमहल को भी बिल्डिंग समझ कर भूल जायेंगे, उसे प्यार की निसानी समझ कर कभी याद नहीं रखेंगे| 

                                

Audition Monologues.B वेबसाइट पर जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें|

Post a Comment

0 Comments