![]() |
Best Hindi Angry Monologues For Auditions 2022 |
यहाँ आपको हर तरह के Best Hindi Monologues For Auditions 2022 और Audition Monologues In Hindi For Female 2022 मिलेंगे जिन्हें आप अपनी किसी भी audition में परफ़ोर्म कर सकते हैं।
Monologue-72 –(एक आदमी दूसरे से कहते हुए)- देखा तुमने चिड़िया ने तितली को खा लिया मतलब अपनी ताकत दिखा दी उसने और इस तरह से एक छोटी सी चिड़िया ने इस जगह को तूफान से बचा लिया| इट्स ट्रू देट्स अगेन, वैसे चिड़िया को तितली को बचाना जरूरी है या उसे खा कर इस जगह को बचाना, और इस बात में लॉजिक है में बताता हूँ कि इस कहानी का मतलब क्या है| आयरलंद नैचुरल गॅस जिसमें 7 साल से 70 मिलियन निवेश कर के सारा एरिया छान मारा, लेकिन भाग्यवश वो तुम्हारी जगह में है| घबराओ मत में किसी को मारता नहीं हूँ बस उससे जीतता हूँ|
Monologue-73 –(एक आदमी अपनी टीम से कहते हुए) – सब लोग टाइम को सेकंड्स और मिनट्स में
नापते हैं, में नपता हूँ अपने पापा कि दिल कि धड़कनों से| आगे से तुम लोग जो भी टाइम वेस्ट करोगे वो मेरा होगा सिर्फ 30 दिन| इस ऑपरेशन के लिए तुम्हें क्यों सिलैक्ट किया है जानते हो, क्योंकि तुम सब में एक ही चीज कॉमन है अपने पापा से प्यार करना| एक्सट्रा क्वॉलिफ़िकेशन तुम सब उस कृष्णमूर्ति कि कंपनी के एक्स अम्प्लोयी
हो कृष्णमूर्ति.... इस एरिया का सबसे चालक और होशियार बिज़नसमैन है| उसकी कंपनी कि सारी डिटेल्स चाहिए, वो क्या खाता है, क्या पीता है, कितने घंटे सोता है, कितने घंटे वॉक करता है, कैसे कपड़े पहनता है, कौन सा सेंट इस्तेमाल करता है, कौनसा ब्रांड पीता
है, कौन सा पेन इस्तेमाल करता है, जोक
पर हस्ता है या गुस्से में डांटता, किसी को मारता भी है या
नहीं| मुझे सारी डिटेल्स चाहिए| Audition Monologues.B
Monologue-74
–(एक लड़का किसी से अकेले में कहते हुए)- इस दुनिया ने मुझे बहुत
दर्द दिया है, बचपन में ही मेरे माँ-बाप गुजर गए और में अनाथ
हो गया| किसी ने मुझे सहारा नहीं दिया,
मैंने उसी दिन सोच लिया था कि जितना इस दुनिया ने मुझे तड़पाया है, में भी इसे उतना भी तड़ पाऊँगा, इन्हे में दिखाऊँगा
कि में क्या कर सकता हूँ| हर एक दर्द का बदला गिन गिन कर
लूँगा। free audition monologue in hindi 2022
Monologue-75
–(एक आदमी एक लड़के से बात करते हुए) – पहला- तुम्हें बटरफ्लाइ पसंद
है क्या,
दूसरा-
आपको भी बटरफ्लाइ पसंद हैं ना
पहला-
मैं अपनी बेटी को भी बहुत पसंद करता हूँ,
दूसरा-
मैं भी आपको बेटी को बहुत पसंद करता हूँ,
पहला-
तुम स्मार्ट हो सकते हो पर इस रूम में आने के बाद नहीं, यहाँ आने से पहले,
दूसरा-
जरूर, आप इस तरह सोचें इसलिए नॉर्मल रहने की
कोशिश कर रहा हूँ,
पहला-
अगर तुम सच में स्मार्ट होते तो अपने 2 मिनट्स वेस्ट नहीं करते,
दूसरा-
अगर आप सच में स्मार्ट होते तो अपनी बेटी की लाइफ के बारे में 5 मिनट में डिसाइड
नहीं करते मिस्टर दिनेश शर्मा,
पहला-
दिनेश शर्मा, इसे याद रखना बाद में बात
करेंगे, चलो एक गेम खेलते हैं इस गेम से ये डिसाइड हो जाएगा
की तुम मेरी बेटी के लिए सही हो या नहीं, वैसे मुझे हार पसंद
नहीं,
दूसरा-
मैंने भी आज तक कोई हारने वाला गेम नहीं खेला है,
पहला-
और में जीतने के लिए खेलता हूँ,
दूसरा-
जीतूँगा में ही यही सोच कर में खेलता हूँ,
पहला-
ठीक है, इन दो बॉल्स में एक गोल्ड है और एक सिल्वर, एक चुनो अगर तुमने गोल्ड पसंद की तो मेरी बेटी तुम्हारी होगी,
दूसरा-
हम्म.... अब आपने ये बॉल आगे किया है तो में समझ गया मुझे ज्यादा होशियार बनाना
पड़ेगा लेकिन मेरा तरीका थोड़ा अलग है, मुझसे ज्यादा होशियार कैसे सोचता है वैसे ही में सोचता हूँ, मतलब ज्यादा होशियार से भी ज्यादा होशियार तो मेरी पसंदीदा ये बॉल है वाह
गोल्ड निकली। मतलब आपकी बेटी की लाइफ में रह सकता हूँ ये डिसाइड हो गया, और मेरा लॉजिक तुम्हारी समझ में नहीं आया ये मुझे समझ आ गया, इसलिए सब विडियो में रेकॉर्ड कर दिया है। फुर्सत में कभी देख
लीजिये। तो क्या में जा सकता हूँ,
पहला-
कुछ याद रखने के लिए कहा था मैंने याद है ना
दूसरा-
दिनेश शर्मा
पहला-
दिनेश शर्मा, इस नाम से मुझे सिर्फ एक
इंसान बुलाता था रमेश चन्द्र प्रसाद, में समझ गया हूँ तुम
उन्हीं के बेटे हो कैसे हैं वो, में दोस्तो से ज्यादा
दुश्मनों को याद करता हूँ। इतने सालों बाद बदला लेने आए हो मतलब रीज़न काफी सॉलिड
है। 3 मीटिंग में मेरी बेटी को पता लिया मतलब तुम्हारे पास टाइम कम है, शायद तुम्हारे पापा की आखिरी इच्छा यही होगी। मैं सच कह रहा हूँ ना, कब तक जिएगा वो मेरे खयाल से 1 महीना। क्या बताया तुम्हारे पापा ने धोखा
दिया या धोखा खाया। वैसे इस दुनिया में धोखा नाम की चीज है ही नहीं, एक होशियार इंसान एक बेवकूफ के साथ बिज़नस करता है तो वो उसे धोखा कहता
है। मैंने तुम्हारे पापा के साथ बिज़नस किया था, उसे तुम धोखा
समझ कर मुझसे बदला लेने आ गए, वैसे लोगों की ये आदत है जीतने
वाले को धोखेबाज कहते हैं। अब मुझे ही देख लो तुम्हारी नजरों में में धोखेबाज हूँ, तुम्हारे पापा के साथ बिज़नस किया और धोखा देकर आगे बढ़ गया, वैसे धोखा देना भी एक आर्ट है और ये सबको नहीं आता,
खासकर बेवकूफ़ों को तो बिलकुल भी नहीं। अब अपने आप को ही देख लो मेरी बेटी को धोखा
देने आए थे तुम पर हुआ क्या सब उल्टा हो गया, मेरी बेटी को
काफी महँगा गिफ्ट दिया है तुमने लेकिन में तुम्हारे प्लान को कामियाब नहीं होने
दूंगा। Audition Monologues In Hindi For Female 2022
Monologue-76
– (एक लड़का आदमी से कहते हुए) – लड़का- क्या में जान सकता हूँ की आप
अपना जन्मदिन कहाँ मनाने वाले थे,
आदमी-
कराची में,
लड़का-
तो फिर यहाँ क्या कर रहे हैं,
आदमी-
कोई मिलने आने वाला है,
लड़का- आप जिससे मिलना चाहते हैं वो में ही हूँ, हैप्पी बर्थड़े सर तो आपके टाइम के मुताबिक में यहाँ नहीं आया, में मिलना चाहता था इसलिए आप यहाँ पर चल कर आए। वैसे हमारे पास एक घंटे का टाइम है, दरअसल आप से मिलने की जरूरत नहीं है मुझे, में क्यों मिला जानते हैं, डाउनफॉल के बाद आप कैसे दिखेंगे ये जानना था मुझे बाद में तो आपको पहचान नहीं पाऊँगा। वैसे आपका बर्थड़े गिफ्ट ये पहले दिन का न्यूज़पेपर आपकी कंपनी बर्बाद हो चुकी है, ये दूसरे दिन का न्यूज़पेपर तुम फरार होते हुए और ये तीसरे दिन का न्यूज़पेपर पहचान बदलने वाले तुम। अब से ठीक 1 महीने के बाद आपके पास इस पेन के अलावा कुछ और नहीं बचेगा। वैसे आपके पास पूरे 50 मिनट अभी भी हैं, फिर से टाइम नहीं मिलेगा आपको मुझसे कैसे बचना है अभी से सोच लो।
Best Hindi Monologues For Auditions 2022
For More Monologues Click Here
0 Comments
If you have any doubts. Please let me know