नोट:- मैं कभी भी मोनोलॉग में हैडलाइन नहीं देता हूँ, क्योंकि अगर पहले ही आपको बता दिया तो आप अपना दिमाग कैसे लगाओगे कि इसमें क्या है, इसलिए पहले आप खुद पढ़ें और समझें कि इस मोनोलॉग में क्या है, कौन है, कहां है, किससे कह रहा है, कैसी फीलिंग है| अगर पढने के बाद भी समझ ना आये तो मुझे कमेंट कर सकते हैं, 24 ऑवर कभी भी, मैं आपके हर सवाल का जबाब दूंगा|
----------------------------------------------------------------------------
Monologue-2 – Female- ओ हैलो, तुम इस पर लाइन मार रही हो वेस्ट है, ये दीवार की तरह है जिस पर लिख सकते हैं बात नहीं कर सकते, ये बाउंसर बन सकता है लेकिन बॉयफ्रेंड कभी नहीं, ये तो लड़की को देखता तक नही है ये है देशद्रोही|
Break-1 लडकियां घर में पूरी तरह से सीधी बनके रहती हैं, बहार आते ही classy, trendy, stylish हो जाती हैं, बताओ क्यों? सिर्फ ऐसे लड़कों के लिए और तो और प्रोटीन सेम्पू, मल्टीविटामिन कंडीशनर, हेयर स्प्रे, हेयर जैल, आईब्रो, लिप्स्टिक और फुल बॉडी पैक क्यूँ करते हैं ये सब, ताकि लड़के हमें देखें| इन्हें तो अंदाजा भी नहीं है कि हमें कितना इरिटेसन होता है, फिर भी स्किन टाईट जीन्स पहनते हैं हम, इनके लिए|
इसके बाद भी अगर ये हमें नहीं देखेंगे तो कॉस्मेटिक की सेल नहीं होगी, पार्लर का बिज़नस ठप हो जायेगा, कपड़े की दुकान में लेडीज नहीं होंगी, फैशन डिजाइनर भूखे मर जायेंगे और जी. डी. पी. नीचे गिर जाएगी| अब तू ही बता ये देशद्रोही है या नहीं| मेरे हिसाब से जो लड़का मंडे टू फ्राइडे दिल लगाकर काम करेगा और सैटरडे-संडे अपनी गर्लफ्रेंड पर खर्चा करेगा वही लड़का बेस्ट है|
Monologue-3 – दरअसल उस लडके का एक्सीडेंट मैंने ही करवाया है| वो मेरे पास एक विडियो ले कर आया था जिसमें तुम किसी गैर लड़के के साथ दिख रही थी, जरा सोचो ये खबर अगर मीडिया में लीक हो जाती तो मेरी इज्जत की धज्जियाँ उड़ जाती, इसलिए ख़त्म कर दिया उसे| अगर तुम्हें किसी से प्यार था तो तुम्हें सगाई करने से पहले बताना चाहिए था| ये घर फैक्ट्री जो कुछ भी मैंने कमाया अगर वो लुट जाये तो में दोबारा हासिल कर सकता हूँ, लेकिन इज्जत लुट जाये तो दोबारा हासिल नहीं हो सकती| इज्जत लुटवाने के लिए तुम्हें पैदा किया था| सौ साल पहले मेरे परदादा ने इस खानदान के मान सम्मान को मेरे दादा को सौंपा और मेरे दादा ने मेरे बाप को और मेरे बाप ने मुझे सौपा जिसे मैंने अपने खून के कतरे की तरह संभाल के रखा, और तूने उस मान प्रतिष्ठा को एक ही बार में नीलाम कर दिया|
dialogue script for audition in hindi |
Monologue-4 – मैं सब जानता हूँ मेरे सामने नाटक मत करना, ये आज कल की लडकियां कहकर जाती हैं कि में फ्रेंड के घर पढाई करने जा रही हूँ, लेकिन वो फ्रेंड के साथ पढाई करने नहीं बाजार में गुलछर्रे उड़ाने जाती हैं| घर से किसी फंग्सन के लिए निकलती हैं लेकिन वहाँ से घर नहीं बल्कि किसी होटल में अपना मुंह काला करके आती हैं, तू भी उन्ही की तरह बाजारू हो गई है|
Monologue-5 – क्या कहा था मेरा प्यार झूठा है, लाइफ में अगर प्रॉब्लम आये तो लोग लाइफ नहीं छोड़ते लोग प्यार को ही छोड़ देते हैं, पर में उनमे से नहीं हूँ प्यार किया है तो पूरी तरह निभाऊंगा| जैसा प्यार मैंने अपनी माँ से किया अपने पापा से किया वैसा ही प्यार में इससे भी करूँगा| मैंने कसम खाई है कि में इसकी आँखों में कभी आंसू नहीं आने दूंगा, चाहे इसके लिए मुझे मरना पड़े, काटना पड़े या कुछ भी करना पड़े, कोई हाथ तो लगाकर दिखाए इसे|
इज्जत जान लेती है और मोहब्बत जान देती है तो बड़ा क्या है| तुम अपनी शान और सौकत आलिशान जिंदगी और अपने गर्व और इज्जत को अपनी जिंदगी समझाते हो, जानते हो मेरी जिंदगी क्या है? मेरे परिवार का प्यार तो बड़ा कौन हुआ|
Monologue-6- बेटा – बाजार जाना चम्बल की घाटी जैसा हो गया है, चम्बल में डाकू बन्दूक दिखा के लूटते हैं और बाजार में भाजी वाले तिगुना दाम लेके लूटते हैं, पापा... पापा....,
पिता – बाजार सब्जियां लेने गया था या उगाने गया था,
Monologue-7 – सर मेरा मानना है कि हम भारत में हैं इसलिए इंग्लिश नहीं बोलना चाहिए, हिंदी में बात कीजिये ना| आप जानते भी हैं हमारी राष्ट्रभाषा को लुप्त होने से कौन बचा रहा है सर, हम जैसे गाँव वाले लोग जो बात बात पर इंग्लिश नहीं बोलते, और गाँव वाले की क्या होब्बीस होती हैं सर, माँ को बताकर मूवी देखना, पापा को बिना बताये सिगरेट पीना, खाली वक्त में क्रिकेट खेलना और वक्त निकल कर लड़कियों को लाइन मारना|
शादी कौन कर रहा है सर, आपको पता है एक सर्वे हुआ था जिसमे हर हजार लडको के सामने सिर्फ 945 लडकियां ही बची हैं, मतलब 55 लड़के ऐसे ही सिंगल रह जाते हैं, और शादी ना होने की वजह से पता है वो क्या बन जाते हैं, अटल बिहारी वाजपेयी, अब्दुल कलाम, रतन टाटा बन जाते हैं, और वहीँ वो 945 लोग पता है क्या कर रहे होते हैं| कुकर की 6 सीटी बजी हैं या 5 ही बजी हैं, वैसे आते वक्त मैंने गैस तो बंद किया था कि नहीं, और हमेशा यही सोचते हैं में अपने बच्चे को होनहार बनाऊंगा इसलिए इसको नेशनल स्कूल में पढ़ाऊ या फिर इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ाऊ| इसी के साथ वो इस कन्फुजन में जीते रहते हैं, अब ऐसी लाइफ किसे चाहिए सर|
Best Monologues for Acting Auditions 2021-22 |
Best Monologues for Acting Auditions 2021-22 |
Monologue-9 – मुझमे ऐसा क्या है जो तुम मुझसे प्यार करने लग गई, अच्छा ये बताओ तुम मुझसे कितना प्यार करती हो, मतलब जान से भी ज्यादा, अच्छा तो बताओ कौनसे होटल में रूम बुक करूँ, घबराओ मत चलते हैं पूरी रात एक दुसरे से मजे लेंगे| (लड़की हाथ छोड़ते हुए)- क्या हुआ शायद अब में तुम्हें हीरो नहीं लग रहा, जैसे लड़की को उसकी इज्जत जरुरी होती है वैसे ही लड़के को उसका करैक्टर| किसी के बात करने से, चेहरे से, लुक से, कलर से या उसके हेयर स्टाइल से कोई हीरो नहीं बन जाता, असली हीरो वो होता है जो अच्छे काम करे और दूसरों की मदद करे| तुम्हारे लिए दिन रात काम करने वाले तुम्हारे पापा भी हीरो हैं, हर एक भाई जो अपनी बहन की रक्षा करता है वो एक हीरो होता है, हर एक टैक्सी या ऑटो ड्राईवर जो तुम्हें सही सलामत घर पहुंचाता है वो एक हीरो है, हर वो इन्सान जिसका दिल नेक है वो अपनी फैमिली और दोस्तों के लिए एक हीरो ही होता है| मेरी एक सीधी बात दिमाग में उतार ले, कोई भी इन्सान चेहरे से खुबसूरत हो पर दिल मैला हो तो वो बदसूरत होता है, कोई पतला-मोटा, काला-गोरा कैसा भी हो पर दिल अच्छा हो तो वो हमेशा एक हीरो ही रहेगा| आँखों से दुनिया देखोगी तो सब में गलतियां ही नजर आएँगी, बस एक बार दिल से तो देखो दुनिया बहुत खुबसूरत नजर आएगी|
Monologue-10 – आपने बिलकुल सही कहा मुझे भी ऐसा एहसास हुआ, जब से वो मेरी जिंदगी में आई है बस सपने ही सपने हैं, पूरी जिंदगी उथल पुथल हो गई है तो बस उसी की वजह से, उसकी पूरी जिंदगी उसकी सारी खुशियाँ उसने मेरे हवाले कर दीं| हर पल बस उसी का खयाल है और डर भी लगता है कि कहीं गलती से में उसे खो ना बैठूं| उसकी आँखें उसके होठ, में जब भी देखता हूँ तो सारी दुनिया भुलाकर बस एक बच्चा बन जाता हूँ| उसकी सादी होने के बाद हो सकता है कि वो अपने माँ बाप से बात न करे या ये भी हो सकता है कि वो महीनों तक उनसे न मिले, लेकिन उसे एक पल भी मिस किये बिना उसका ख्याल रखूँगा| उसे मेरी बनने के बाद उसे सीने से लगाने वाला पापा भी में हूँ और हर पल प्यार देने वाली माँ भी में हूँ| उसकी हर पल हिफजद करूँगा ये वादा करता हूँ|
Monologue-11 – देख भाई तू अकेला है इसलिए आराम से जी रहा है, ये प्रेम रोग जब लगता है न तो रोज रात को बात करनी पड़ती है रोज मिलना पड़ता है और ये सिगरेट छुपा छुपा के पीना पड़ता है, पैग भी लिमिट में लगाना पड़ता है| ये सब तेरे बस की बात नहीं है यार, अच्छा एक बात बता कल को उसका भाई दीवार बनेगा तो तू क्या करेगा ?
Monologue-12 – मैं आज तुमसे कुछ कहना चाहता हूँ, हम अपने क्लोज फ्रेंड से भी सब फीलिंग शेयर नहीं करते, छुपा लेते हैं पर कुछ फीलिंग्स इतनी स्ट्रोंग होती हैं कि उन्हें छुपा नहीं सकते| इसलिए में तुमसे मिलने आया हूँ, हर इन्सान को एक जीवनसाथी चाहिए, दरअसल ये पहले से तय होता है बस हमें पता नहीं होता| अगर वो लड़की सामने भी हो तो उसे पहचान नहीं पाते, पहचान लिआ तो उससे बात नहीं करते| आज यही सिचुएशन मेरी है और में यही क्लियर करना चाहता हूँ| मैं बचपन से ही वो चीजें पा लेता था जो मुझे पसंद थीं जो मुझे चाहिए होती थीं, कोई चीज पसंद नहीं आती थी तो इसलिए क्योंकि मैंने उसे पसंद नहीं किया, पर में जब से तुमसे मिला हूँ लगता है की मुझे मेरा परफेक्ट लाइफ पार्टनर मिल गया है| आखिर क्यों में इतना इंतजार कर रहा हूँ तुम्हें बता क्यों नही देता, I love you……..
Monologue-13 – तुमसे सच कहू तो तुमसे ये कहने के लिए में बहुत ज्यादा exited था, पर मेरी लाइफ का पहला प्यार मेरी आँखों के सामने खड़ा था, जिसने मुझे रिजेक्ट किया वो मेरे सामने खड़ी थी| अनचाहे समय पर, अनचाही जगह पर, बिलकुल अनचाही लड़की| जो प्यार मैंने तुम्हारी आँखों में देखा था बिल्कुल वही प्यार मैंने उसकी आँखों में देखा, समझ नहीं पाया क्या ये सच है ऐसा हो सकता है, मेरे लिए दोनों में एक ही फीलिंग या फिर में गलत जज कर रहा हूँ, हाँ सायद में ही गलत जज कर रहा हूँ| दरअसल तुम में और उसमें मेरे लिए कोई फीलिंग नहीं हैं, और नाही कोई प्यार है|
Monologue-14 – लड़की – मेरे धोखा देने पर भी तुमने मेरे लिए इतना सबकुछ क्यों किया,
लड़का – तुमने क्या किया मुझे नहीं पता लेकिन मैंने प्यार किया है, प्यार में एक्स्पेक्टेसंस नहीं होते सिर्फ प्यार देना होता है, यही तो प्यार का मतलब है मुझे लगा जो काम तुमसे पूरा नहीं होगा उसे में पूरा कर दूं,
लड़की – अगर सच में प्यार देना जानते हो तो आई हेट यू क्यों कहा,
लड़का – जब प्यार जाहिर किया तब भरोसा नहीं किया और जब आई हेट यू कहा तो भरोसा कर लिया,
लड़की – पर आई लव यू, हॉस्पिटल से जब से तुम मेरे घर आये हो मुझे पता ही नहीं चला कि कब मुझे तुमसे इतना प्यार हो गया, अब इतना सबकुछ हो गया उसके बाद तुम मुझे छोड़ कर जा रहे हो|
Monologue-15 – (लड़की लड़के से कहते हुए)- उस दिन जब हम इतने सालों
बाद मिले थे तो मैंने तुम्हारे चेहरे पर वही ख़ुशी देखी, जो बचपन में हुआ करती थी
और तुम्हारी आँखों में वही प्यार देखा| मैं जानती हूँ कि आज भी में तुम्हारे दिल
में रहती हूँ, लेकिन में तुमसे जानना चाहती थी कि तुम मुझे कितना चाहते हो, इसलिए
अब तक तुमसे नफरत करने का नाटक करती आई बल्कि मैंने तो तुम्हारा दिल दुखाने में भी
कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी| वाकई में किस्मत वाली हूँ कि में तुम्हें चाहती हूँ और
तुम मुझे चाहते हो, में दुआ करती हूँ कि ये प्यार ऐसे ही बना रहे| तुम्हारे बिना
में एक पल नहीं रह सकती... आई लव यू |
Monologue-16 – (एक लड़का एक आदमी से कहते हुए) – सर आपका लड़का एक लड़की से
प्यार करता है शायद आप ये नहीं जानते, किसी से प्यार करके शादी न करना ये गलत है
खासकर एक लड़की के लिए| अपने बेटे के फैसले से सहमत होने न होने से पहले ये बतादूँ,
लड़की का बाप एक सीधा साधा सरकारी कर्मचारी है, उनकी इनकम सिर्फ उनकी सैलरी है जो
40 हजार रूपए है| आपका बेटा एक वक्त इमोशनल है प्रैक्टिकल इश्यूज समझ नहीं पायेगा,
इसलिए में आपके पास आया हूँ| जिस लड़की से वो प्यार करता है वो कोई और नहीं मेरी
बहन है, और जिस सरकारी कर्मचारी की मैं बात कर रहा हूँ वो मेरे पापा हैं, आप एक
अरबपति हैं लेकिन हमारी दौलत हमारे पापा हैं, हमें माफ़ कीजिये|
Monologue-17 – (अपने पिता से बातें करते हुए) – आपने मुझे जन्म दिया
पापा, आपने उस लड़की की जिंदगी बचाई, जो आदमी आपसे नफरत करता था आज वो आपके गुण गा
रहा है, आपने मेरा मिलन उस लड़की से कराया जो मुझे बहुत चाहती है| अगर हम दूसरों का
भला करें तो हमारा अच्छा ही होगा, हर कहानी में एक हीरो होता है वो जितनी बड़ी
प्रोब्लेम्स को सुलझाता है, वो उतना ही बड़ा हीरो बन जाता है और ये हीरो कोई भी हो
सकता है कोई आम आदमी भी, जिसके इरादे मजबूत हों| आप मेरी कहानी के हीरो हैं, आप एक
मेरे हीरो हैं पापा, आपने जो मुझे वैल्यूज दी वही मेरी पूंजी है|
Monologue-18 – (लड़का लड़की से कहते हुए) - पहले जो शोरूम तुमने देखा वो मेरी लाइफ नहीं है, ये मेरी लाइफ है| सब पैसों के पीछे भागते हैं पर पैसों के लिए पागल हो जाओ तो माँ बाप से भी बात करने के लिए टाईमटेबल की जरुरत पड़ती है| ये है असली लाइफ, अब भी चाहती हो कि तुम्हें रिंग दे कर प्रोपोस करूँ, अगर हाँ तो ऐसा ही करूँगा, फिलहाल तो मेरे पास यही रिंग हैं|
1 Comments
Nice brother mast monologues hain
ReplyDeleteContinue lage raho
If you have any doubts. Please let me know